Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो बच जाती 3 लोगों की जान...', सरकार और विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा; परिजनों ने लगाया आरोप

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 04:33 PM (IST)

    कुल्लू (Kullu Bus Accident) के आनी उपमंडल में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हो गए। हादसे का कारण सड़क पर क्रैश बैरियर और पैराफिट का अभाव बताया जा रहा है। हैरानी की बात है कि यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है। परिजनों ने सरकार और लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    कुल्लू बस एक्सीडेंट को लेकर परिजनों ने सरकार और विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप।

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी उपमंडल के निगान से श्वाड मार्ग के श्केलड में क्रेश बैरियर और पैराफिट होते तो शायद तीन लोगों की जान बच जाती। यह सड़क मार्ग बेहद तंग है इसमें पास देने के लिए भी 100 मीटर तक दूर जाना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपर से मार्ग में एक भी जगह पर क्रेश बैरियर नहीं लगे हैं। जहां से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां पर तो पैराफिट भी नहीं लगे हैं। हैरानी की बात है कि यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग से हिमपात होते ही जिला मुख्यालय के लिए लोग जाते हैं जबकि कसोग, छतरी सहित मंडी जाने के लिए भी यही एकमात्र मार्ग है।

    परिजनों ने सरकार और विभाग पर लगाए आरोप

    ऐसे में इस मार्ग को सुधारने की दिशा में किसी भी सरकार ने जहमत नहीं उठाई। बस हादसे में घायल हुए स्वजन हितेश, सरोज कुमारी ने बताया की अगर इस मार्ग में क्रैश बैरियर लगे होते या पैराफिट होत तो शायद हमारे अपने की जान बच जाती है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस; ड्राइवर समेत 3 मौत

    लेकिन सरकार व प्रशासन को इस बात की चिंता कहां है। परिजनों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि यह सड़क हादसा विभाग की लापरवाही का नतीजा है। क्या सरकार व विभाग हमारे परिवार के सदस्य को क्या वापस ला सकते हैं। हादसे में मां बाप, भाई बहनों ने सरकार व विभाग को खूब कोसा।

    बाक्स

    हादसा होने के बाद जागता है विभाग

    जब भी जिला में हादसा पेश आता है, तब विभाग के आंख कान खुलते हैं। ऐसे में विभाग को किसी भी मार्ग की खस्ताहाल की जानकारी ही नहीं होती है। लोक निर्माण विभाग निरमंड में भी ऐसे कई मार्ग है, जहां पर न तो क्रेश बैरियर है और न ही पैराफिट लगे है। ऐसे में हादसों की अधिक संभावना बनी रहती है। अब निगान से श्वाड मार्ग पर भी क्रैश बैरियर लगाने के लिए बजट का प्रविधान किया जाएगा।

    3 की मौत, 39 घायल

    बता दें कि मंगलवार को कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के श्वाड में श्केलड के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं।

    बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से प्रशासन की टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: बस से सामान उतार रहीं सास-बहू और कंडक्टर को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत