Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: मौसम ने किया निराश, नहीं बुझी घाटी की प्यास; कम बर्फबारी से टूरिस्ट प्लेस वीरान

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 07:25 AM (IST)

    Himachal Weather News मौसम की बेरूखी ने पर्यटकों को निराश कर दिया है। कम बर्फबारी होने से पर्यटक में निराशा है। रोहतांग कुंजम बारालाचा और शिंकुला दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से झरने और नदी-नाले जमने लगे हैं। मौसम की बेरुखी से पर्यटन कारोबारी किसान और बागवान निराश हैं। वहीं कुछ रास्तों पर आवाजाही बंद है।

    Hero Image
    पर्यटन नगरी मनाली के मॉल रोड में चहलकदमी करते पर्यटक

    जागरण संवाददाता, मनाली। पर्यटन नगरी मनाली व लाहुल स्पीति की चोटियों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित उदयपुर की ऊंची चोटियां में बर्फ के फाहे गिरे हैं। हिमपात से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। लाहुल स्पीति में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। इससे झरनों व नदी-नालों में पानी जमने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम ने पर्यटक को किया निराश

    मौसम ने मंगलवार को भी लोगों व पर्यटकों को निराश किया है। हिमपात न होने से लाहुल व मनाली के सभी पर्यटन स्थल वीरान हैं। मौसम की बेरुखी से पर्यटन कारोबारी, किसान व बागवान निराश हैं।

    मंगलवार सुबह घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद ऊंची चोटियों में बादल छाए और बर्फ के फाहे गिरने लगे। धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा व भृगु जोत में हिमपात हुआ है।

    इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

    शिंकुला दर्रे में गिरे बर्फ के फाहों ने जंस्कार घाटी की तथा बारालाचा दर्रे में हुए हल्के हिमपात ने लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। हालांकि आज लेह व जंस्कार से मनाली जबकि मनाली से जंस्कार व लेह के लिए वाहन गए हैं लेकिन दोपहर बाद प्रशासन ने हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

    आज लेह की ओर से दर्जन से अधिक वाहन दारचा पहुंचे जबकि जंस्कार के लोग भी अपने फ़ोर व्हील ड्राइव वाहनों में घरों की ओर रवाना हुए हैं। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Weather: पहाड़ों पर ठंड हुई प्रचंड, हिमपात से हिमाचल में शीतलहर बढ़ी; दिल्ली-यूपी में सताएगा कोहरा

    बारिश के लिए करना होगा इंतजार

    हिमाचल में लंबे समय से वर्षा का इंतजार कर रहे लोगों को राहत की उम्मीद अभी कम है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। प्रदेश में दो माह से अधिक समय से वर्षा न होने के कारण रबी की फसलों की बुआई का काम नहीं हो सका है। प्रदेश में 60 प्रतिशत क्षेत्र में अभी तक बुआई नहीं हो सकी है।

    'जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं लोग'

    वहीं, ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में सर्दियों व सूखे से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का व्यापक जायजा लिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे सर्दियों में कमजोर वर्गों विशेषकर बेघर, बुजुर्ग व बच्चों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करें।

    उन्होंने विशेष रूप से अत्यधिक ठंड वाले क्षेत्रों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कोहरे वाले क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के लिए परावर्तक चिह्न व चेतावनी संकेत लगाएं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली से सर्दी अभी दूर, आज छाई रह सकती है धुंध; जानिए तापमान का पूर्वानुमान