Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी अभी दूर, वातावरण में छाई धुंध; जानिए तापमान का पूर्वानुमान
Delhi Weather Update दिल्ली में फिलहाल तापमान सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है। सर्दी अभी दिल्ली से दूर लग रही है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक मौसम में ठंडक नहीं रहेगी। मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध का पूर्वानुमान लगाया है। बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है। इस साल आठ दिसंबर तक तापमान 26 डिग्री से नीचे जाने की संभावना नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी दूर है। दिसंबर के पहले सप्ताह में अभी तापमान समान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा।
पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल आठ दिसंबर तक तापमान 26 डिग्री से नीचे जाने की संभावना नहीं है। इस बार यह सभी दिन 26 या 27 डिग्री पर रहने के आसार हैं। 2011 से अब तक दिसंबर के पहले हफ्ते में मौसम का ऐसा मिजाज नहीं दिखा था।
मानसून जाने के बाद अभी तक नहीं हुई बारिश
इतना ही नहीं, मानसून के जाने के बाद से राजधानी में अब तक वर्षा नहीं हुई है। सितंबर के पहले हफ्ते के बाद से ही राजधानी का मौसम शुष्क चल रहा है। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में यूं तो बरसात काफी कम होती है। लेकिन यह वर्षा ठंड को बढ़ाने के लिए काफी अहम होती है।
जबकि यह वर्षा पूरी तरह पश्चिमी विक्षोभ पर ही निर्भर करती है। इस बार पहाड़ों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं जो उत्तर भारत के बड़े हिस्से तक अपने प्रभाव को नहीं पहुंचा रहे हैं। यही वजह है कि इस बार सर्दियों का आगाज भी काफी देरी से हुआ है।
कल कितना रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दिल्ली वासियों के लिए एक और तेज धूप वाला दिन रहा। इस दौरान न केवल गर्मी बढ़ी बल्कि अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, हवा में नमी का स्तर 96 से 62 प्रतिशत के बीच रहा।
कल खराब श्रेणी में रहा AQI, आज भी रहेगा खराब
दिल्ली वासियों को लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जहरीले प्रदूषण से राहत मिली। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई "खराब" श्रेणी में 268 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 280 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों का और सुधार हुआ है। स्विस ऐप आईक्यू एयर (IQair) पर यह 198 यानी "मध्यम" श्रेणी में दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।