Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather: पहाड़ों पर ठंड हुई प्रचंड, हिमपात से हिमाचल में शीतलहर बढ़ी; दिल्ली-यूपी में सताएगा कोहरा

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 06:57 AM (IST)

    दिसंबर के आते ही ठंड ने भी अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक चला गया है। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। स्कीइंग के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी हई।

    Hero Image
    दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक पहुंचा (फोटो- रॉयटर)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर के आते ही ठंड ने भी अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक चला गया है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी कोहरे के कारण दिन निकलते ही श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर गई। वहीं हिमाचल के रोहतांग, कुंजम में बर्फबारी के कारण आवाजाही रोकनी पड़ी। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में ठंड बढ़ेगी।

    मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले कई दिनों में ठंड बढ़ेगी लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

    कश्मीर में जमकर होगी बर्फबारी

    श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। स्कीइंग के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे गर्म रहा। खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है। वहीं चार से सात दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद आठ दिसंबर को ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

    हिमाचल के इन इलाकों में हिमपात ने रोकी वाहनों की आवाजाही

    पर्यटन नगरी मनाली व लाहुल स्पीति की चोटियों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित उदयपुर की ऊंची चोटियां में बर्फ के फाहे गिरे हैं। हिमपात से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। लाहुल स्पीति में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। इससे झरनों व नदी-नालों में पानी जमने लगा है। मंगलवार सुबह घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद ऊंची चोटियों में बादल छाए और बर्फ के फाहे गिरने लगे।

    धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा व भृगु जोत में हिमपात हुआ है। शिंकुला दर्रे में गिरे बर्फ के फाहों ने जंस्कार घाटी की तथा बारालाचा दर्रे में हुए हल्के हिमपात ने लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। हालांकि आज लेह व जंस्कार से मनाली जबकि मनाली से जंस्कार व लेह के लिए वाहन गए हैं लेकिन दोपहर बाद प्रशासन ने हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

    मंगलवार को लेह की ओर से दर्जन से अधिक वाहन दारचा पहुंचे जबकि जंस्कार के लोग भी अपने फोर व्हील ड्राइव वाहनों में घरों की ओर रवाना हुए हैं। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

    दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी दूर

    दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी दूर है। दिसंबर के पहले सप्ताह में अभी तापमान समान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल आठ दिसंबर तक तापमान 26 डिग्री से नीचे जाने की संभावना नहीं है। इस बार यह सभी दिन 26 या 27 डिग्री पर रहने के आसार हैं। 2011 से अब तक दिसंबर के पहले हफ्ते में मौसम का ऐसा मिजाज नहीं दिखा था।

    कल कितना रहा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दिल्ली वासियों के लिए एक और तेज धूप वाला दिन रहा। इस दौरान न केवल गर्मी बढ़ी बल्कि अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, हवा में नमी का स्तर 96 से 62 प्रतिशत के बीच रहा।

    मंगलवार को खराब श्रेणी में रहा AQI, आज भी रहेगा खराब

    दिल्ली वासियों को लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जहरीले प्रदूषण से राहत मिली। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई "खराब" श्रेणी में 268 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 280 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों का और सुधार हुआ है। स्विस ऐप आईक्यू एयर (IQair) पर यह 198 यानी "मध्यम" श्रेणी में दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार तक वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रहने की उम्मीद है।

    Also Read: Bihar Weather: बिहार में 5 वर्षों में पहली बार नवंबर सर्वाधिक गर्म, खतरे का संकेत; बड़ी वजह आई सामने

    Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी या मैदान में होगी बारिश! पढ़िए उत्तराखंड के मौसम का ताजा अपडेट