Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: मनाली में जल्द बनेगा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, क्षेत्र के विधायक ने दिया आश्वासन

    By jaswant thakurEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 07:48 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम बनने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सुक्खू की सरकार खेलों को बढ़ावा देने को बेहतर प्रयास भी कर रही है। विधायक ने ये बातें वीरवार को बैडमिंटन एसोसिएशन जिला कुल्लू द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में की थी।

    Hero Image
    विधायक ने भुवनेश्वर गौड़ ने कहा मनाली में जल्द बनेगा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम (सांकेतिक फोटो)

    मनाली, जागरण संवाददाता। मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ (MLA Bhuvneshwar Gaur) ने कहा कि मनाली में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम (Indoor Badminton Stadium) जल्द बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सुक्खू की सरकार (Sukhwinder Sukhu Government) खेलों को बढ़ावा देने को बेहतर प्रयास कर रही है। खेलों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। विधायक वीरवार को बैडमिंटन एसोसिएशन जिला कुल्लू (Badminton Association District Kullu) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (Badminton) में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार कर रही बेहतर प्रयास

    उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन जिला कुल्लू के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि उनका यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में बैडमिंटन प्रतियोगिता सरकार द्वारा बनाए गए बैडमिंटन स्टेडियम में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खेद है कि पूर्व में शिक्षा मंत्री रहे गोविंद ठाकुर ने मनाली क्षेत्र में खेलों को लेकर कुछ नहीं किया। विधायक गौड़ ने कहा कि मनाली में खेल मैदान बनाने को लेकर सरकार बेहतर प्रयास कर रही है।

    ये भी पढ़ें:- जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में चमके इंद्रराज और श्याम, अंडर-19 डबल वर्ग में बने विजेता 

    विधायक ने किया स्टेडियम के लिए आग्रह

    उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी मांग को पूरा करने में यथासंभव सहयोग करेगी। इससे पहले बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व पूर्व अध्यक्ष टेक चंद ठाकुर ने विधायक से आग्रह किया कि मनाली में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम बनाया जाए।

    23 साल से हो रहा है खेलों का आयोजन

    इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 23 साल से एसोसिएशन अपने स्तर पर खेलों का आयोजन कर रही है लेकिन अब उन्हें पैसों का आभाव हो रहा है। इस पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार एसोसिएशन की यथासंभव मदद करेगी।

    ये भी पढें:- Bilaspur के लुहणू में हुआ महिला वनडे क्रिकेट मैच, पंजाब ने हिमाचल को चार विकेट से किया पराजित