Badminton Competition: जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में चमके इंद्रराज और श्याम, अंडर-19 डबल वर्ग में बने विजेता
अंडर-19 डबल वर्ग में इंद्रराज और श्याम विजेता बने हैं। उन्होंने हेमंत व सौरभ को हराया। वहीं सिंगल में श्याम विजेता रहे उन्होंने इंद्रराज को हराया। अंडर-17 लड़कों के डबल वर्ग में अभिजय और आदित्य की जोड़ी ने आदि और आयुष को हराया। लड़कियों के सिंगल वर्ग में अदिति ने सृष्टि को हराया है वहीं डबल वर्ग में अक्षिता और सृष्टि की जोड़ी ने लीजा और मन्नत को हराया।
मनाली, जागरण संवाददाता: पर्यटन नगरी मनाली में चल रही जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 23वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभी तक काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं। नौ से 14 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह संख्या अब तक आयोजित प्रतियोगिता में सबसे अधिक है। अब तक आयोजित सभी फाइनल मुकाबले रोचक रहे हैं।
अंडर-19 डबल वर्ग में इंद्रराज और श्याम बने विजेता
अंडर-19 डबल वर्ग में इंद्रराज और श्याम विजेता बने हैं। उन्होंने हेमंत व सौरभ को हराया। वहीं, सिंगल में श्याम विजेता रहे, उन्होंने इंद्रराज को हराया। अंडर-17 लड़कों के डबल वर्ग में अभिजय और आदित्य की जोड़ी ने आदि और आयुष को हराया। अंडर-15 लड़कों के सिंगल वर्ग में अभिजय ने आदि को जबकि डबल में आदित्य और अभिजय ने आदि और कृष को हराया।
यह भी पढ़ें- Himachal में खराब मौसम ने तोड़ी बागवानों की कमर, नहीं मिल रहे सेब के अच्छे दाम; केंद्र सरकार से भी नाराजगी
लड़कियों के वर्ग में ये रही टॉप पर
लड़कियों के सिंगल वर्ग में अदिति ने सृष्टि को और डबल वर्ग में अक्षिता और सृष्टि की जोड़ी ने लीजा और मन्नत को हराया। लड़कों के अंडर-13 के सिंगल वर्ग में शुभ ने देवेश को हराया, जबकि डबल में अभिनव और शुभ ने आशिमन और देवांश को हराया। लड़कों में अंडर-11 के सिंगल में कवेश ने आर्यन को तथा डबल में कवेश व राहुल ने आर्यन व उदय को हराया।
अभी कुछ मुकाबले रह गए हैं शेष
लड़कियों के सिंगल वर्ग में कनिका ने अंशिका को, जबकि डबल में दीपाली और आशना की जोड़ी ने मीनाक्षी और वंशिका को हराया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर और प्रेस सचिव हेमराज ठाकुर ने कहा कि मनाली, कुल्लू, आनी, बंजार और निरमंड से तीन सौ अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अधिकतर फाइनल मुकाबले आयोजित हो चुके हैं जबकि कुछ एक शेष हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार शाम को प्रतियोगिता का समापन होगा और विजेता खिलाड़ियों को विधायक भुवनेश्वर गौड़ के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।