Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Axis Bank में नकली सोना गिरवी रखकर लिया लाखों का लोन, हिमाचल के कुल्लू से आया हैरान करने वाला मामला

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 01:42 PM (IST)

    Kullu News कुल्लू के एक्सिस बैंक ब्रांच में नकली सोना गिरवी रखकर 14.28 लाख रुपये से अधिक का लोन (Gold Loan) लेने का मामला सामने आया है। बैंक शाखा प्रबंधन ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    बैंक में नकली सोना रखकर लिया गोल्ड लोन, केस दर्ज (File Photo)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू में एक निजी बैंक की शाखा में नकली सोना गिरवी रखकर 14.28 लाख रुपये से अधिक ऋण ले लिया। बैंक शाखा प्रबंधन ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला 2023 का है। ऑडिट जांच में पकड़ में आया। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्या है मामला?

    एक्सिस बैंक के शाखा परिचालन प्रबंधक रविंद्र कुमार ने सात फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ठाकुर वोस निवासी गांव जरोल डाकघर बंदरोल ने बैंक से नकली सोने की एवज में 3,58,600 रुपये, हरि राम निवासी गांव जाणा तहसील कुल्लू ने 5,37,700 रुपये और लता देवी निवासी दलासनी (कुल्लू) ने बैक में नकली सोना गिरवी रखकर बैक से 5,32,400 रुपये का ऋण लिया था।

    उन्होंने बताया कि यह मामला 2023 का है, इसके बाद आडिट किया गया। इस दौरान सैंपल की जांच गई इसमें सोना नकली पाया गया। बैंक ने आरोपितों को राशि जमा करने को कहा लेकिन इन्होंने अभी तक बैंक की राशि जमा नहीं की है।

    मामले की हो रही है जांच

    पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जब बैंक में सोना लाया उसकी जांच की गई उस समय कैसे पता नहीं चला, इन सभी विषयों पर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- गजब की चोरी! रिश्तेदार के घर से गहने चुराकर ले लिया Gold Loan, नौकरी के सिलसिले में आई थी शिमला

    कैसे दिया जाता है गोल्ड लोन

    गोल्ड लोन के लिए जब ग्राहक बैंक में सोना लेकर आता है उसके बाद उस सोने को ग्राहक के साथ बैंक अधिकारी ज्वलेर के पास लेकर जाते हैं। इस दौरान सोने की वैल्यू निकाली जाती है। इसकी जांच की जाती है कि सोना कितना शुद्ध है। इसके बाद इसकी वीडियो बनाकर इसे सील किया जाता है।

    रिश्तेदार के घर से गहना चुराकर लिया गोल्ड लोन

    राजधानी शिमला में रिश्तेदार के घर से सोने के गहने चोरी कर हरियाणा की महिला ने गोल्ड लोन ले लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को हरियाणा के सोनीपत से हिरासत में लेकर कर शिमला लाया है। उसके पास गहने नहीं मिले हैं। आरोपित महिला का कहना है कि उसने चोरी किए गहनों से गोल्ड लोन लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि उसने गोल्ड लोन लिया है या नहीं।

    गत वर्ष दिसंबर में सोनीपत से एक महिला शिमला के साथ लगते पड़ैची में रिश्तेदार के यहां आई थी। रिश्तेदारों ने उस पर सोने के गहने चुराने का आरोप लगाया था। कुसुमलता पत्नी अमरदेव निवासी गांव पड़ेची डाकघर एजीपीओ शिमला ने सदर थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई थी।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों को मिलेगा राशन, अगर कार्ड हो गया है ब्लॉक तो फटाफट करा लें ये काम