शिलाई में जलशक्ति उपमंडल रोनहाट में रिक्त पड़ें हैं अधिकारी व कर्मचारियों के पद
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में जयराम सरकार द्वारा चार वर्ष पूर्व रोनहाट में जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय बिना किसी अधिकारी और कर्मचारी के चल रहा ...और पढ़ें

नाहन,जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में जयराम सरकार द्वारा चार वर्ष पूर्व रोनहाट में जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय बिना किसी अधिकारी और कर्मचारी के चल रहा है। वर्तमान में उपमंडल कार्यालय रोनहाट में स्टाफ के नाम पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक तैनात नहीं है। लाधी महल क्षेत्र से अक्सर सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है, जिसकी बानगी वर्तमान सरकार की ओर से रोनहाट में वर्ष 2018 में खोले गए जलशक्ति उपमंडल में साफ देखने को मिल रही है।
भारी बरसात के कारण अधिकांश पेयजल सप्लाई की लाइन क्षतिग्रस्त
बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण अधिकांश पेयजल सप्लाई की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। शिकायत लेकर लोग जलशक्ति विभाग के उपमंडल कार्यालय रोनहाट पहुंच रहे है, लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी न मिलने के कारण खुद को ठगा महसूस कर रहे है। विभाग के रोनहाट उपमंडल कार्यालय में सहायक अभियंता, तीन कनिष्ठ अभियंता, एक वरिष्ठ सहायक, एक जूनियर क्लर्क, एक बिल क्लर्क, एक कार्य निरीक्षक, दो सेवादार, एक रात्री चौकीदार, चार फिटर और ग्यारह पंप ऑपरेटर सहित सभी 26 पद रिक्त पड़े हुए है। बीतें चार वर्षों से ये कार्यालय डेपुटेशन वाले वेंटीलेटर के सहारे अपनी सांसे ले रहा है। वर्तमान में उपरोक्त कार्यालय में सभी पद रिक्त चल रहे है।
ये भी पढ़ें : सिरमौर जिला में डेंगू के 14 और नए मामले, पाजिटिव लोगों के घर व आसपास जाकर टीमें कर रहीं जागरूक
अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी पद पड़े हैं रिक्त
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष एमआर पराशर, पूर्व प्रधान जाती राम सिंगटा ने बताया कि चार वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी यहां अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। उक्त लोगों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो सरकार और विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जलशक्ति मंडल शिलाई के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि विभाग के उपमंडल कार्यालय रोनहाट में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित सभी पद फिलहाल रिक्त चल रहे है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को समय-समय पर दी जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सरकार की ओर से रोनहाट कार्यालय में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।