Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra Puja: दशहरा पर राम दरबार की इस तरह करें पूजा, गृहस्‍थ जीवन में आएगी खुशहाली, कारोबार भी बढ़ेगा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 07:44 AM (IST)

    Dussehra Puja Vidhi अश्विन शुल्क पक्ष की दशमी के दिन दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के साथ साथ धार्मिक मान्यताओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    दशहरा के दिन राम दरबार की पूजा का खास महत्‍व है।

    गगरेट, अविनाश विद्रोही। Dussehra Puja Vidhi, अश्विन शुल्क पक्ष की दशमी के दिन दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के साथ साथ धार्मिक मान्यताओं के लिए भी विशेष महत्व रखता है। कई लोग इस दिन अलग अलग साधनाएं करते हैं। लेकिन गृहस्थी के लिए भी ये दिन विशेष महत्व रखता है। सोलन के धर्मपुर से संबंध रखने रखने वाले प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पवन शुलनी ने दहशरे पर गृहस्थियों के लिए पूजा का अलग से महत्व बताया है। इस दिन घर के सोने को गंगा जल से धोकर माता लक्ष्मी का आह्वान करके पूजा करने का उपाय बताया है। राम मंदिर में फल चढ़ाकर गरीबों में बांटने से मुकदमें इत्यादि में सफलता मिलती है। ये उपाय दोपहर में करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आगरा के वकील कुरैशी तैयार कर रहे हिमाचल में दशहरा के लिए पुतले, बोले- जितनी अल्लाह की रहमत, उतनी भगवान की कृपा

    गृहस्‍थ जीवन में आती है खुशहाली, कारोबार में भी वृद्धि

    दशहरे के दिन पीपल के पेड़ के पत्ते पर श्री राम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाने से प्रेम संबंध व गृहस्थी जीवन में खुशहाली आती है। यदि कारोबार मन्दा चल रहा हो तो सवा मीटर कपड़े में नारियल व सात रंग की मिठाई को राम मंदिर में चढ़ा देने से कारोबार में वृद्धि होती है। दहशरे के दिन सुंदर कांड का पाठ करने से बड़े से बड़ा अनिष्ट भी शांत होता है और घर में सुख समृद्धि आती है।

    ऐसा करने से दूर होती है नकारात्‍मक ऊर्जा

    ज्योतिषाचार्य पवन शुलनी ने बताया कि यदि घर में नकारात्मक ऊर्जा हो तो फटकरी के टुकड़े करके घर के सभी सदस्यों के सिर के ऊपर से उतार कर अपने कुल देवता का ध्यान करके सुनसान जगह फेंक देने से घर में सुख शांति का वास होता है।

    शिव भक्‍त करें जयफल दान

    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार राम परिवार की पूजा दहशरे पर विशेष रूप से करनी चाहिए। शिव भक्‍तों को इस दिन जयफल शिव मंदिर में दान करनी चाहिए। रात के समय दक्षिण दिशा में चार मुंह वाला दीपक जलाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Kullu Dussehra: रामलीला नहीं, यहां होता है देवमहाकुंभ, पीएम मोदी भी बनेंगे जिसके गवाह, जानिए 5 खास बातें