सिरमौर जिला में डेंगू के 14 और नए मामले, पाजिटिव लोगों के घर व आसपास जाकर टीमें कर रहीं जागरूक
सिरमौर जिला में डेंगू के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 64 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। हालांकि प्र ...और पढ़ें

नाहन,जागरण संवाददाता। सिरमौर जिला में डेंगू के मामलों लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 64 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। हालांकि प्रशासन, विभाग और नगर परिषद डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार अभी तक 2365 लोगों के एलाइजा टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 64 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पाजिटिव पाए गए अधिकतर मामले मेडिकल कालेज नाहन में आए हैं।
डेंगू से बचाव के लिए टीमें कर रही घर घर जाकर जागरूक
वहीं कुछ मामले बाहर से भी आए हैं। विभाग की ओर से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। जिन लोगों के सैंपल पाजिटिव आ रहे हैं, टीमें संबंधित क्षेत्र व घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। टीमें लोगों को डेंगू के लक्षण और इसके बचाव के बताए गए उपायों वाले पंफलेट भी बांट रही हैं। उधर, नगर परिषद की ओर से नाहन शहर के मुख्य वार्डों में फागिंग की जा रही है। इसके अलावा जिलेे के पांवटा सहित अन्य इलाकों में भी डेंगू से निपटने के लिए विभाग अपने स्तर पर सक्रिय हो गया है।

सिरमौर जिले में डेंगू के आए 14 नए मामले
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर जिले में डेंगू के 14 नए मामले आए हैं। अब तक 64 लोग डेंगू का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाजिटिव आए लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा खुले में पानी न खड़े होने देन और एहतियात बरतने की भी लोगों का सलाह दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।