Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shimla Crime News: शिमला में पूर्व विधायक बीके चौहान के घर में चोरों ने लगाई सेंध, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 01:56 PM (IST)

    Former MLA BK Chauhan चंबा के पूर्व विधायक बीके चौहान के टॉलैंड स्थित निजी आवास में सेंधमारी का मामला सामने आया है। शातिर घर की खिड़की तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। उनका यह घर पिछले पांच छह महीनों से बंद पड़ा हुआ है।

    Hero Image
    चंबा के पूर्व विधायक बीके चौहान के टॉलैंड स्थित निजी आवास में सेंधमारी का मामला सामने आया है।

    शिमला, जागरण संवाददाता। Former MLA BK Chauhan, चंबा के पूर्व विधायक बीके चौहान के टॉलैंड स्थित निजी आवास में सेंधमारी का मामला सामने आया है। शातिर घर की खिड़की तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। उनका यह घर पिछले पांच छह महीनों से बंद पड़ा हुआ है। घर का केयर टेकर जब पहुंचा तो कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा देखा। कपड़ों के अलावा बिस्तर व अन्य बर्तन इत्यादि जगह जगह बिखरे पड़े हुए थे। हालांकि किसी सामान के चोरी होने की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाने में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बीके चौहान पूर्व में चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधयक रह चुके हैं। उनका यह घर कार्ट रोड के नीचे टालैंड हाउस के पास है। यह मकान पिछले चार-पांच महीने से बंद है।

    पुलिस को दी शिकायत में मकान के केयर टेकर रमेश कुमार निवासी स्ट्रॉबरी हिल छोटा शिमला ने बताया कि जब वह इस मकान में आया, तो एक खिड़की टूटी हुई देखी, कमरे का ताला भी टूटा हुआ मिला। कमरों में बिस्तर पर सामान बिखरा हुआ था। हालांकि मकान से कोई भी सामान चोरी नही हुआ है।

    आशंका जताई जा रही है कि चोर बड़ा हाथ मारने के चक्कर में मकान में घुसे थे। लेकिन चोरों के हाथ मकान में कुछ नही लगा। छोटा शिमला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शिमला शहर में इससे पहले भी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। संजौली, ढली सहित कई अन्य स्थानों पर चोरियां हो चुकी हैं। इसके अलावा लक्कड़ बाजार में भी ताले टूटने के मामले सामने आए थे।

    यह भी पढ़ें: Charas Smugglers Arrested: हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ तेज किया अभियान, तीन युवक चरस समेत गिरफ्तार

     

    यह भी पढ़ें: महिला ने पड़ोसी पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप, पति की कोविड के कारण एक साल पहले हो गई है मौत