Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Charas Smugglers Arrested: हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ तेज किया अभियान, तीन युवक चरस समेत गिरफ्तार

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 10:59 AM (IST)

    Charas Smugglers Arrested हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शिमला पुलिस ने दो मामलों में 580 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला छोटा शिमला थाना का है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

    शिमला, जेएनएन। Charas Smugglers Arrested, हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शिमला पुलिस ने दो मामलों में 580 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला छोटा शिमला थाना का है। अजाम पुत्र अजीम निवासी मोहम्मद मुगलपुरा सहासपुर अहतमाली बिजनौर उत्तर प्रदेश कुसुम्पटी में हेयर सैलून की दुकान में काम करता है। पुलिस ने गश्त के दौरान उसे तलाशी लेने के लिए रोका। पुलिस को उसके पास 369 ग्राम चरस बरामद हुई है। दूसरा मामला सुन्नी थाना का है। पुलिस ने 220 ग्राम चरस के साथ आरोपित सतीश कुमार निवासी जाठोट डाकघर नवगांव व मनीष कुमार निवासी गांव छिब्बर डाकघर गंगूघाट तहसील अर्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी (एचपी-11ए-2920) भी कब्जे में ली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने नष्ट किए पकड़े गए नशीले पदार्थ

    धर्मशाला। जिला कांगड़ा के विभिन्न पुलिस थानों के तहत पकड़े गए नशीले पदार्थाें को सोमवार को नष्ट कर दिया गया। नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में न्यायालय से फैसला आने के बाद पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल की अध्यक्षता वाली कमेटी की निगरानी में पदार्थाें को नष्ट किया गया। पुलिस थाना इंदौरा, नूरपुर, शाहपुर, धर्मशाला, देहरा तथा ज्वालामुखी के तहत नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। पुलिस ने 14 किलो 84 ग्राम चरस, 228 किलो 55 ग्राम भुक्की, 34 ग्राम 58 मिलीग्राम स्मैक, 27 ग्राम 105 मिलीग्राम हेरोइन, 705 ग्राम अफीम, 174 नशीली टेबलेट, 10891 नशीले कैप्सूल तथा 38 बोतल नशीली दवाएं नष्ट कीं।

    नशे के खिलाफ गगल पुलिस आज  से चलाएगी विशेष अभियान

    गगल। पुलिस थाना गगल में सोमवार को थाना प्रभारी मेहरदीन ने  टैक्सी चालकों व व्यापार मंडल सदस्यों से बैठक की। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मंगलवार से नशे के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, ढाबे व दुकान में शराब पीता व अन्य नशा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान दिन-रात जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवा लें।

    comedy show banner
    comedy show banner