Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर नड्डी डल में उमड़े श्रद्धालु, मणिमहेश झील में स्नान जितना पुण्य होता है प्राप्त

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:41 PM (IST)

    Naddi Dal Lake हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर रोक के कारण राधा अष्टमी पर धर्मशाला के नड्डी डल झील में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। माना जाता है कि नड्डी डल झील में स्नान का फल मणिमहेश झील के समान है। रविवार को राधाष्टमी पर दोपहर तक करीब सात सौ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

    Hero Image
    नड्डी डल लेक में सुबह चार बजे पूजा करते लोग व झील में स्नान के लिए प्रबंध। जागरण

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। Naddi Dal Lake, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुई तबाही के बाद इस बार मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी गई। इस कारण धर्मशाला के नड्डी में स्थित डल झील में राधा अष्टमी पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद तक सैकड़ों लोगों ने नड्डी डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि नड्डी डल झील में स्नान का मणिमहेश झील में स्नान जितना पुण्य मिलता है। इस बार मणिमहेश न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु नड्डी डल का रुख कर रहे हैं।

    रविवार को राधाष्टमी पर दोपहर तक करीब सात लोग आस्था की डुबकी लगा पुण्य फल अर्जित कर चुके हैं। सुबह चार बजे ब्रह्ममुहूर्त पर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने श्रीदुर्वेश्वर महादेव मंदिर डल लेक में पूजा की और उसके बाद पवित्र स्नान भी किया। वहीं दोपहर को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने पूजा की है।

    श्री दुर्वेश्वर महादेव मंदिर डल लेक के पं. सुभाष ने बताया कि हालांकि राधाष्टमी स्नान बीते शनिवार की रात 11 बजे से शुरू हो गया था। लेकिन डल झील स्थित मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त के साथ पूजा की गई है। जिसमें वूल फेडेरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर भी शामिल रहे। मनोज ठाकुर ने पूजा करने के साथ पवित्र स्नान भी किया।

    सुबह चार बजे ब्रह्ममुहूर्त में शुरू हुआ स्नान

    वहीं, मंदिर ट्रस्टी सूरज ने बताया कि पवित्र स्नान सुबह चार बजे ब्रह्ममुहूर्त के साथ शुरू हो गया था और दोपहर 12 बजे तक करीब सात सौ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। सुबह के समय वर्षा के कारण भी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, लेकिन अब मौसम थोड़ा खुला है और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- राधा अष्टमी पर मणिमहेश नहीं पहुंच सके श्रद्धालु तो चौगान में की पूजा, बिलखते हुए बोले- श्रद्धाभाव से ही मणिमहेश आएं

    एसडीआरएफ व पुलिस कर्मी तैनात

    प्रशासन की ओर से भी एसडीआरएफ और गोतखोर की टीमें और पुलिस कर्मी व होमगार्ड भी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: तबाही ने तोड़ दी परंपरा, मणिमहेश रवाना हुए संचुई के शिव चेले नहीं पहुंच सके डल झील तक

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: चंबा चौगान से 8000 मणिमहेश श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी, भरमौर में अब कितने यात्री फंसे?