Manimahesh Yatra: चंबा चौगान से 8000 मणिमहेश श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी, भरमौर में अब कितने यात्री फंसे?
Manimahesh Yatra चंबा जिले में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण रुके जम्मू-कश्मीर के लगभग 8 हजार श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी हो गई है। भरमौर और हड़सर में फंसे शेष श्रद्धालुओं को निकालने का प्रयास जारी है। प्रशासन की निगरानी में रामबन से संबंधित ग्यारह छड़ी को पठानकोट भेजा गया।

जागरण संवाददाता, चंबा। Manimahesh Yatra, जिला चंबा में गत दिनों लगातार हुई भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण चंबा शहर में रुके करीब 8 हजार श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी हो गई है। अतिरिक्त उपायुक्त चंबा अमित मेहरा ने बताया कि विशेषकर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से आए श्रद्धालु, जो चंबा शहर और इसके आसपास के विभिन्न स्थानों पर अस्थायी रूप से ठहरे हुए थे, अब सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं।
हालांकि भरमौर व हड़सर में अभी भी श्रद्धालु फंसे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि दो से ढाई हजार के बीच श्रद्धालु अभी भी यहां रुका हुआ है, जिन्हें तुरंत निकाल लिया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है श्रद्धालुओं का आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है।
चंबा चौगान में एक ग्यारह छड़ी जो जिला रामबन से संबंधित थी, प्रशासन की निगरानी में एचआरटीसी की बस के माध्यम से पठानकोट भेजे गए हैं। ये लोग लंबे समय से यहां रुके हुए थे और मार्ग बहाल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत इनके सुरक्षित प्रस्थान की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता रही है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और सभी को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया जाए।
अब चंबा में कोई भी जत्था व लंगर सेवा दल नहीं
वर्तमान में चंबा जिले में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से कोई भी जत्था अथवा लंगर सेवा दल मौजूद नहीं है। सभी समूह वापस जा चुके हैं। केवल कुछ व्यक्तिगत यात्री हो सकते हैं, जो अकेले यात्रा कर रहे थे और मार्ग बाधित होने के कारण चंबा शहर में रुके होंगे, लेकिन किसी बड़े समूह की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने इसके लिए निरंतर निगरानी व्यवस्था की है ताकि यदि कोई व्यक्ति शेष रह जाए तो उसे भी सुरक्षित घर तक पहुंचाने में मदद की जा सके।
श्रद्धालुओं के वाहनों से भरा बरगाह मैदान हुआ खाली
उन्होंने कहा कि पुलिस ग्राउंड बरगाह, जहां बाहरी वाहनों को खड़ा किया गया था, अब पूरी तरह खाली हो चुका है। पहले यहां जम्मू-कश्मीर से आए कई वाहन खड़े थे, लेकिन अब सभी वाहन अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। यह स्थिति इस बात का संकेत है कि चंबा में अब बाहरी श्रद्धालुओं की उपस्थिति अब समाप्त हो चुकी है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राधा अष्टमी पर मणिमहेश नहीं पहुंच सके श्रद्धालु तो चौगान में की पूजा, बिलखते हुए बोले- श्रद्धाभाव से ही मणिमहेश आएं
अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
एडीएम ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें। यदि अब भी कोई श्रद्धालु चंबा शहर या आसपास कहीं रुका है तो प्रशासन उसे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।