Pong Dam: भारी बारिश के कारण पौंग बांध का जलस्तर बढ़ा, BBMB ने फिर बढ़ाया आउटफ्लो; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
Pong Dam हिमाचल में लगातार बारिश से पोंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। बीबीएमबी ने पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाकर 50 हजार क्यूसेक कर दी है जिससे फतेहपुर और इंदौरा के निचले इलाकों में हालात बिगड़ने लगे हैं। एसडीएम ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और प्रशासन अलर्ट पर है।

संवाद सहयोगी, फतेहपुर (कांगड़ा)। Pong Dam, हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। आगामी ती दिन फिर से भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। पौंग बांध का जलस्तर अभी तक 1390.28 फीट पर स्थिर है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। बांध का जलस्तर बढ़ रहा है, इस कारण पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी गई है।
दो दिनों से अब तक प्रतिदिन लगभग 34,883 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन अब बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड वीरवार दोपहर बाद चरणबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। जिसमें 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड के अनुसार वीरवार दोपहर 12 बजे से 35 से 40 हजार क्यूसेक, दोपहर 3 बजे से 40 से 45 हजार क्यूसेक और शाम 6 बजे से 45 से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस कारण निचले क्षेत्रों, खासकर फतेहपुर और इंदौरा के मंड क्षेत्र में हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं।
सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं लोग : एसडीएम
एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने लोगों से अपील की है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं। नदी किनारे और निचले क्षेत्रों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को जरूरी दस्तावेज़, बिजली के उपकरण और अन्य सामान सुरक्षित स्थान पर रखने तथा बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों को अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने की अपील की है।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
जिला प्रशासन ने पुलिस, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग समेत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
वीरवार को पानी की आमद के आंकड़े
पौंग डैम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे जलस्तर 1390.30 फीट दर्ज किया गया। उस समय बांध में पानी की आवक 32,102 क्यूसेक रही जबकि टरबाइन से 17,127 क्यूसेक और स्पिलवे से 22,507 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कुल निकासी 39,634 क्यूसेक दर्ज की गई। शाम 4 बजे जलस्तर 1390.29 फीट रहा। उस दौरान बांध में पानी की आवक 37,139 क्यूसेक रही जबकि टर्बाइन से 17,127 क्यूसेक और स्पिलवे से 27,544 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
कुल निकासी बढ़कर 44,671 क्यूसेक दर्ज की गई। ताज़ा डाटा के अनुसार शाम 6 बजे जलस्तर 1390.28 फीट पर स्थिर रहा। बांध में पानी की आवक 37,139 क्यूसेक दर्ज हुई। इस दौरान टरबाइन से 17,127 क्यूसेक और स्पिलवे से 32,544 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कुल मिलाकर 49,671 क्यूसेक पानी बाहर निकाला गया। मौसम आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।