Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी 20 नेताओं व अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कांगड़ा एयरपोर्ट से 3 घंटे नहीं होगी उड़ान; जान लें ट्रैफिक प्लान

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    PM Modi Himachal Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कांगड़ा में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे कांगड़ा हवाई अड्डे पर अधिकारियों और नेताओं के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता शामिल होंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आपदा प्रभावितों क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। PM Modi Himachal Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री बैठक में अधिकारियों को आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक बैठक लेंगे और डेढ़ घंटे तक कांगड़ा हवाई अड्डे में रुकना प्रस्तावित है।

    ये नेता व अधिकारी रहेंगे बैठक में 

    बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार सहित प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।गगल हवाई अड्डे के बैठक हाल में 20 की सीटिंग क्षमता है। करीब 20 नेता व अधिकारी बैठक करेंगे।

    तीन घंटे तक नहीं होगी कोई उड़ान

    बताया जा रहा है कि कांगड़ा हवाई अड्डे में जब तक प्रधानमंत्री रहेंगे, उस दौरान कोई भी उड़ान नहीं होगी। एहतियात के तौर पर दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक कोई भी उड़ान नहीं होगी और न ही कोई जहाज आएगा। एसपीजी ने कांगड़ा हवाई अड्डे की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई है।

    हवाई अड्डे पर नहीं मिलेगी किसी को एंट्री, हाईवे पर चलता रहेगा ट्रैफिक

    गगल हवाई अड्डे में बैठक के समय व प्रधानमंत्री की मौजूदगी के समय किसी भी ऐसे व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी, जिसका नाम एसपीजी की सूची में नहीं हैं। पठानकोट-मंडी फोरलेन में कांगड़ा हवाई अड्डे के पास भी यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। सड़क यातायात बाधित नहीं होगा। फोरलेन में कांगड़ा हवाई अड्डे की एंट्री पर बैरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोका जाएगा।

    एसपीजी व तीन आइपीएस अधिकारियों सहित 400 जवान तैनात

    वहीं, एसपीजी के अलावा प्रदेश पुलिस के 400 जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। माननीयों की सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में 400 पुलिस जवान जुट गए हैं। आइपीएस आकृति शर्मा, कांगड़ा पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, देहरा पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी आदि अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को प्रेजेंटेशन से हिमाचल की आपदा दिखाएगी सुक्खू सरकार, विशेष राहत पैकेज सहित ये मांगें रहेंगी प्रमुख

    ये नेता व अधिकारी पहुंचे

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल धर्मशाला सोमवार को सुबह ही पहुंच गए थे। जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने तय शेड्यूल के मुताबिक धर्मशाला, आज आएंगे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार देर रात धर्मशाला पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुख्य सचिव व डीजीपी भी धर्मशाला पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें- आपदा से बेहाल हिमाचल का दर्द जानेंगे मोदी, इन 4 जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण; तय हो गया पूरा कार्यक्रम