Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन माह के आठवें नवरात्रे में मां ज्वालामुखी के दरबार चढ़ा कुल 899259 का चढ़ावा

    By Jagran NewsEdited By: Richa Rana
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 12:47 PM (IST)

    श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन माह के आठवें नवरात्रि में मां ज्वालामुखी के दरबार में भक्तों ने कुल मिलाकर 899259 का नगद चढवा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। 35000 श्रद्धालुओं ने दिन रात खुले मंदिर में मां ज्वालामुखी के परिवार सहित दर्शन किए और पुण्य फल प्राप्त किया।

    Hero Image
    मां ज्वालामुखी के दरबार में भक्तों ने कुल मिलाकर 899259 का नकद चढ़वा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया।

    ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन माह के आठवें नवरात्रि में मां ज्वालामुखी के दरबार में भक्तों ने कुल मिलाकर 899259 का नकद चढ़वा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। अश्विन माह के नवमें नवरात्र में लगभग 35000 श्रद्धालुओं ने दिन रात खुले मंदिर में मां ज्वालामुखी के परिवार सहित दर्शन किए और पुण्य फल प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार बचित्तर सिंह ठाकुर और एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमार ने बताया कि भक्तों ने इसके अलावा 10 ग्राम सोना, 580 ग्राम चांदी भी मां के चरणों में अर्पित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपरिवार मां की अखंड ज्योतियों के किए दर्शन

    भक्तों ने पूरी आस्था ,लगन और श्रद्धा के साथ मां के दरबार में परिवार सहित पहुंचकर अखंड ज्योतियों के दर्शन किए और कन्या पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं नवरात्रों में भक्तों की सुविधा के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

    प्रशासन ने रखी हर व्यवस्था पर नजर

    प्रशासन ने हर व्यवस्था पर नजर रकी। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर और डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह पूरी तरह से अपनी टीमों के साथ मुस्तैद रहे। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस की एक टीम पूरी तरह से सक्रिय रही। शहर के हर होटल गेस्ट हाउस सराय पर पूरी नजर है ड्रोन की सहायता से भी पुलिस नजर रख रही है। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान तहसीलदार ज्वालामुखी विचित्र सिंह ठाकुर एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमार पुजारी वर्ग मंदिर नयास सदस्य शहर के प्रबुद्ध लोगों ने अश्विन माह के नवरात्रों के समापन मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना में भाग लिया हवन में आहुतियां डाली और पुण्य फल प्राप्त किया।

    ये भी पढ़ें: PM Himachal Visit Live: प्रधानमंत्री ने हिमाचल को दी एम्‍स की सौगात, नड्डा बोले- मां दुर्गा मोदी को ताकत दें

    ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: एसपीजी व पुलिस की निगरानी में सजाया गया भगवान रघुनाथ जी का रथ, PM के लिए विशेष मंच