Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinnaur Road Accident: किन्नौर में भीषण सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार; पांच युवकों की मौत

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:56 AM (IST)

    Himachal Road Accident हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के करछम-शिलती-रिकांगपिओ मार्ग पर बुधवार को बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सांगला में रोड शो के लिए जा रहे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पांचों युवक महिंद्रा शोरूम रिकांगपिओ की बोलेरो कैंपर (टेंपरेरी नंबर 001) में सांगला जा रहे थे।

    Hero Image
    Kinnaur Road Accident: किन्नौर में भीषण सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार

    संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के करछम-शिलती-रिकांगपिओ मार्ग पर बुधवार को बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सांगला में रोड शो के लिए जा रहे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतक करते थे रिकांगपिओ के महिंद्रा शोरूम में काम

    मृतकों की पहचान 29 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र इंद्र लाल निवासी शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर, चालक 24 वर्षीय अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी कल्पा, 25 वर्षीय उपेंद्र पुत्र रविंद्र कुमार निवासी सापनी, 23 वर्षीय तनुज पुत्र श्याम लाल निवासी ख्वांगी व 26 वर्षीय समीर पुत्र भगत चंद निवासी बारंग के रूप में हुई है। पांचों युवक रिकांगपिओ में महिंद्रा शोरूम में काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 मीटर नीचे जा गिरी खाई

    बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पांचों युवक महिंद्रा शोरूम रिकांगपिओ की बोलेरो कैंपर (टेंपरेरी नंबर 001) में सांगला जा रहे थे। शिलती मार्ग पर अभिषेक के नियंत्रण खोने से गाड़ी करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इससे पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा, क्यूआरटी टीम, पुलिसकर्मी व गृहरक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी खाई में उतरकर मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे शवों को मार्ग तक लाया गया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाए गए।

    राजस्व मंत्री ने जताया शोक

    राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हादसे में पांच युवकों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के स्वजन को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कल्पा के एसडीएम मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Today: हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल, तीन इंच तक बिछी बर्फ की चादर; आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में साथ लड़ रहे मेयर का चुनाव, पंजाब में AAP-कांग्रेस में खिंची तलवारें; बाजवा ने हिटलर से की सीएम मान की तुलना