Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: कांगड़ा में फोरलेन का अधूरा कार्य पकड़ेगा रफ्तार, जसूर फ्लाईओवर जल्द होगा शुरू

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:20 PM (IST)

    Kangra Fourlane सांसद राजीव भारद्वाज ने एनएचएआई अधिकारियों को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जसूर फ्लाईओवर को शुरू करने और हाइटेंशन केबल हटाने के लिए कहा। परौर से घट्टा तक काम शुरू न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और 15 दिन में समीक्षा बैठक करने के आदेश दिए।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा में फोरलेन पर गिरा मलबा। फाइल फाेटो

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों पर तलखी दिखाई है। निर्देश दिए कि मौसम साफ होने के साथ फोरलेन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदहाल सड़क को भी दुरुस्त किया जाए। साथ ही चेताया कि जल्द इस दिशा में कार्य नहीं किया तो आंदोलन के लिए उतरने वाले लोगों के साथ वह भी सड़क पर होंगे।

    सांसद शनिवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

    जसूर फ्लाईओवर को जल्द शुरू करने का निर्देश

    सांसद ने एनएचएआइ के अधिकारियों को जसूर फ्लाईओवर को जल्द शुरू करवाने और हाइटेंशन केबल को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही एनएचएआइ को संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियों को भी आगामी बैठक में मौजूदगी तय करवाने की हिदायत दी है।

    सुरक्षा प्रबंध पर मक डंपिंग पर सवाल उठाया

    भाली में रिटेनिंग वाल के कार्य में जुटे मजदूरों के सिर पर हेलमेट न होने पर भी सांसद ने नाराजगी जताई। जौंटा में नाले के साथ मक डंपिंग किए जाने पर भी सवाल उठाया। चक्की से लेकर भेड़ खड्ड तक के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। परौर से बैजनाथ (घट्टा) तक काम शुरू न होने पर सांसद ने सवाल उठाया।

    15 दिन में समीक्षा बैठक होगी

    परियोजना निदेशक ने बताया कि इस संबंध में टेंडर लगाया था, लेकिन कोई आगे नहीं आया। अब दोबारा टेंडर लगाया है। सांसद ने एनएचएआइ के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए। 

    आयुष्मान के तहत लंबित भुगतान की दें जानकारी  

    डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि टांडा अस्पताल के कार्य को कम करने के लिए नूरपुर में इसी तरह का संस्थान खोलने के लिए मामला केंद्रीय मंत्री से उठाया है। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा। टांडा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने पर सांसद ने कहा कि इससे कांगड़ा, हमीरपुर व चंबा के लोगों को लाभ मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद ने सवाल उठाया कि उन्हें दूरभाष पर शिकायतें मिली हैं कि राशन लेने पर उचित मूल्य की दुकानों में संचालक ग्राहकों को कैश मेमो यानी पर्ची नहीं देते हैं। यह एक तरह की भ्रष्टाचार है। जिला नियंत्रक इंस्पेक्टरों के साथ निरीक्षण करें और पकड़े जाने पर डिपो संचालकों पर कार्रवाई करें। 

    अलग से बुलाई जाए स्मार्ट सिटी व नगर निगम के लिए बैठक  

    सांसद ने जन चेतना के पदाधिकारियों की ओर से उठाए सवाल पर डीसी कांगड़ा और नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त को निर्देश दिए कि इस संबंध में अलग से बैठक बुलाई जाए। इससे पहले आयुक्त ने परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी बढ़ने व अन्य कारणों से 20 करोड़ रुपये की देनदारी हो चुकी है। 80 परियोजनाओं में से 47 पूरी हो चुकी हैं। 21 में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं।  

    यह भी पढ़ें- ...तो हिमाचल को मिलने वाली है बारिश से राहत, तय हो गया कब विदा होगा मानसून; 3 माह में टूटे वर्षा और नुकसान के रिकॉर्ड

    सांसद निधि खर्च न होने पर जताई नाराजगी

    सांसद निधि खर्च न होने पर डाक्टर राजीव भारद्वाज ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सांसद किशन कपूर की सांसद निधि के तीन करोड़ रुपये का भी इस्तेमाल न होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत और विकास खंड अधिकारियों से भी सांसद और विधायक निधि का ब्योरा मांगा। उन्होंने दो-दो वर्ष से लंबित राशि खर्च न होने पर हैरानी जाहिर की। निर्देश दिए कि यदि कोई प्रतिनिधि खर्च नहीं करता है तो संबंधित एजेंसियां इस पर कार्रवाई करते हुए खर्च करें।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू के मातला गांव में डेढ़ किलोमीटर तक पड़ गई दरारें, लोगों में भय और बेबसी; ऐतिहासिक मंदिर भी खतरे में