Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra: पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने का प्रयास, एक किलो 100 ग्राम चिट्टे समेत दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 10:31 AM (IST)

    पंजाब से भारी मात्रा में नशा लेकर नूरपुर आ रहे दो आरोपितों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चार माह से आरोपितों की तलाश कर रही थी। आरोपितों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    जसूर में नशीले पदार्थों सहित पकड़े गए आरोपितों की गाड़ी

    संवाद सहयोगी, जसूर (कांगड़ा): पुलिस ने पंजाब से भारी मात्रा में नशा लेकर नूरपुर आ रहे दो आरोपितों को जसूर में गिरफ्तार किया है। रोहित कुमार बाबा नानक रोड गुरदासपुर पंजाब व विशाल कुमार भदरोआ नूरपुर के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपितों से एक किलो 100 ग्राम चिट्टा, 13,20,330 रुपये, 100 नशीली गोलियां, वर्ना कार, तराजू, स्टील की कटोरी व चम्मच बरामद किया है। आरोपित नशे के कारोबार में लंबे समय से संलिप्त थे।

    चार माह से थी आरोपितों की तलाश

    पुलिस चार माह से आरोपितों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को दोनों आरोपित पंजाब से नशे की भारी खेप लेकर वर्ना कार (पीबी-02-ईई-2607) में नूरपुर की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने जसूर में इन्हें रोकने का प्रयास किया।

    आरोपितों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें - Shimla News: हिमाचल में भांग की खेती के लिए बनेगी नीति, किया जा रहा वैध

    फैली गोली चलने की अफवाह

    गोली चलने की अफवाह भी फैली लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जसूर में तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने आरोपितों को रोकने का प्रयास किया तो उसके हाथ में वायरलेस सेट था। इस दौरान लोगों को लगा कि गोली तो नहीं चलाई गई है लेकिन यह अफवाह थी।

    नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि प्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। दोनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Chamba: बेरोजगार युवा नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, जिला रोजगार कार्यालय में चार फरवरी को होगा कैंपस इंटरव्यू

    यह भी पढ़ें - Chamba News: लाहौल स्पीति के बाद अब चंबा में भी होगी हींग की पैदावार, किसानों ने लगाए पौधे