Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचलवासियों के लिए अब एम्स का मतलब दिल्ली नहीं, बिलासपुर: जयराम

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 06:00 PM (IST)

    हिमाचल के लिए एम्स का मतलब दिल्ली होता था और जब एम्स का जिक्र होता था एक भावना होती थी कि ये इलाज का सबसे बड़ा और अंतिम पड़ाव है। मगर बहुत सारे लोग हौसला छोड़ देते थे कि दिल्ली जाना मुश्किल है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की भावना को समझा और एम्स का मतलब बिलासपुर कर दिया।

    बिलासपुर,जागरण संवाददाता।हिमाचल के लिए एम्स का मतलब दिल्ली होता था और जब एम्स का जिक्र होता था, एक भावना होती थी कि ये इलाज का सबसे बड़ा और अंतिम पड़ाव है। मगर बहुत सारे लोग हौसला छोड़ देते थे कि दिल्ली जाना मुश्किल है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की भावना को समझा और एम्स का मतलब बिलासपुर कर दिया। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल से  मोदी को है विशेष प्रेम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने हिमाचल दौरे के दौरान प्रदेश की जनता को 3650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री का विशेष प्यार है। हिमाचल की जनता का भी आपके लिए विशेष भाव है। उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी के अवसर पर प्रदेश की जनता को एम्स जैसी हजारों करोड़ों की सौगातें मिली हैं।

    कांग्रेस ने हिमाचल को कभी नहीं दी एहमियत

    जयराम ठाकुर ने कहा कि पीछे मुड़कर जब हम देखेंगे तो हमें पता लगेगा कि किसने हमें संबल दिया। उसमें सिर्फ एक नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार रही तो हिमाचल को अहमियत नहीं दी गई। लेकिन आपने सोचा कि छोटे हुए तो क्या, छोटों को प्यार की ज्यादा जरूरत होती है। हिमाचल में कोई भी घटना होती है तो प्रधानमंत्री कार्यालय से हमें आपका संदेश आता है और पूछते हैं कि आपको क्या सहयोग चाहिए।

    हिमाचल में इस बार बदलेगा रिवाज

    जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में देवभूमि को उसकी संस्कृति के अनुरूप आगे बढ़ाने का कार्य किया है और हम उसमें सफल भी हुए हैं। हालांकि कोविड जैसी चुनौती के कारण ये काम आसान नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के सहयोग से हिमाचल प्रदेश को 10 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं। अटल जी के बाद यदि किसी ने हिमाचल प्रदेश के उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया है तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। हिमाचल प्रदेश में हम आज रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन आपने तो देश में रिवाज बदल दिया है। जहां भाजपा की सरकार कभी सत्ता में नहीं आई वहां भी भाजपा की सरकारें बनी हैं। इसलिए हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदल जाएगा।

    ये भी पढ़ें:मोदी सरकार ने देश काे गुलामी की मानसिकता से बाहर निकाल आत्मनिर्भर बनाया: अनुराग ठाकुर

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिखाए लोगों को झूठे सपने, पीएम मोदी ने समझा पहाड़ का दर्द