Ind v SL: धर्मशाला में शाम को बारिश होने पर भी रद नहीं होगा मैच, बारिश थमने पर आधे घंटे में होगा शुरू
India vs Sri Lanka T20I Dharamshala भारत-श्रीलंका के बीच में आज होने जा रहे टी-20 मैच के दौरान आखिरी समय में भी बारिश हुई तो आधे घंटे में मैदान को सुखा लिया जाएगा। सुपर सोपर आधे घंटे में मैदान को सुखा देंगे।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। भारत-श्रीलंका के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज होने जा रहे टी-20 मैच के दौरान आखिरी समय में भी बारिश हुई तो आधे घंटे में मैदान को सुखा लिया जाएगा। सुपर सोपर आधे घंटे में मैदान को सुखा देंगे। अभी एचपीसीए के पास चार सुपर सोपर उपलब्ध हैं, जबकि तीन सुपर सोपर एचपीसीए ने मैच के लिए नए मंगवाए हैं। भारत-श्रीलंका टी-20 मैच को लेकर एचपीसीए उत्साहित है और अपनी तरफ से पूरी तैयारियां की हैं। लेकिन बीते रोज व सुबह हुई बारिश के कारण मैदान में पानी ज्यादा है। जिसे सुपर सोपर के माध्यम से सुखाया जा रहा है।
बारिश से निपटने व मैदान को सुखाने की चल रही तैयारी
धर्मशाला क्रिकेट एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं। जिसके कारण अगर बारिश होती भी है तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा दिया जाएगा। चार सुपर सोपर पहले से एचपीसीए के पास हैं। ग्राउंडमैन मैदान को सुखाने के लिए जुटे हुए हैं।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तिरपाल से कवर मैदान को सुखाने में जुटा ग्राउंड स्टाफ।
मैदान में क्रिकेट प्रेमियों व टिकट धारकों की एंट्री होगी साढ़े छह बजे तक
मैदान में क्रिकेट प्रेमियों व टिकट धारकों की एंट्री साढ़े छह बजे तक ही होगी। साढ़े छह बजे से पहले पहले क्रिकेट प्रेमियों व टिकट धारकों को सीट तक पहुंचना होगा। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी मौसम साफ रहने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
यह बोले पिच क्यूरेटर सुनील चौहान
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बताया कि बारिश होने पर सुपर सोपर से मैदान को जल्दी ही सुखा लेंगे। लेकिन बारिश न हो तो अच्छा है। यहां मैदान में सुपर सोपर स्थापित हैं।
यह भी पढ़ें: Dharamshala T20I: धर्मशाला का मौसम पहले भी बना है विलेन, बारिश में धुल चुके हैं ये दो मुकाबले
यह भी पढ़ें: India Sri Lanka T20I: सीरीज के दूसरे मैच पर बारिश का साया, जानिए धर्मशाला के मौसम का ताजा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।