Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharamshala T20I: धर्मशाला का मौसम पहले भी बना है विलेन, बारिश में धुल चुके हैं ये दो मुकाबले

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 01:13 PM (IST)

    India vs Sri Lanka T20I Dharamshala धर्मशाला में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हो रही है। आकाश में घने बादल हैं। रात से ही मौसम खराब चल रहा है। तेज हवा के साथ बारिश की बौछार गिर रही है। रात को भी भारी बारिश हुई है और सुबह भी सिलसिला जारी है।

    Hero Image
    धर्मशाला में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हो रही है।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। India vs Sri Lanka T20I Dharamshala, धर्मशाला में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हो रही है। आकाश में घने बादल हैं। रात से ही मौसम खराब चल रहा है। तेज हवा के साथ बारिश की बौछार गिर रही है। रात को भी भारी बारिश हुई है और आज शनिवार सुबह भी यह सिलसिला जारी है। पहाड़ों में हुए ताजा हिमपात से क्षेत्र में ठंड गढ़ गई है। सुबह न्‍यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियत से भी नीचे थे। ऐसे में खराब मौसम से आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। यदि मौसम के कारण मैच नहीं हाेता है तो यह पहला मौका नहीं है जब धर्मशाला में मैच रद होगा। इससे पहले भी कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। दोनों ही मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने थे। इसमें पहला टी-20 मैच 15 सितंबर 2019 को बारिश के कारण रद हुआ था। इसके बाद 12 मार्च 2020 को भी दोनों टीमों के बीच मैच रद हुआ था।

    भारत श्रीलंका का मैच आज शाम को शुरू होना है। मैच के लिए भारत व श्रीलंका दोनों ही टीमें पहुंच चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के होने वाले दो मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की ली हैं। मैच से पहले बारिश ने खलल डाल दिया है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहले मैच पर बारिश का साया रहेगा। शनिवार 26 फरवरी को सुबह ही बारिश शुरू हो गई है और यह बारिश दिनभर रहने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने दिया है। करीब 86 फीसद तेज बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। जबकि  27 फरवरी को धूप रहेगी और सफल आयोजन की उम्‍मीद है।