धर्मशाला में क्रिकेट के बाद चढ़ेगा पैराग्लाइडिंग का खुमार, आयोजित होगी Paragliding Accuracy Pre-World Cup Championship
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे विश्वकप के क्रिकेट मैचों के बाद अब बारी है एक ओर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की। धर्मशला के नरवाणा में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ड कप चैंपियनशिप आयोजित होगी। इसमें भारत व अन्य देशों के 58 पायलट भाग लेंगे। नरवाणा एडवेंचर क्लब के सौजन्य से हो रही इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में हुए वनडे विश्वकप के पांच मैचों के बाद अब यहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। धर्मशला के नरवाणा में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप चैंपियनशिप (Paragliding Accuracy Pre World Cup Championship) आयोजित होगी। नरवाणा एडवेंचर क्लब (Narwana Adventure Club) के सौजन्य से हो रही इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां चल रही हैं।
58 पायलटों ने करवाया पंजीकरण
इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक भारत व अन्य देशों के 58 पायलटों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें 47 पायलट भारत के विभिन्न राज्यों, सेना और पैरामिलिट्री के हैं। इसके अलावा 10 पायलट नेपाल के हैं और एक स्पेन की पायलट भी अपना पंजीकरण करवाया है।
एक्यूरेसी प्री वर्ड का पहला चरण हुआ पूरा
यहां बता दें कि बीड़ बिलिंग में पिछले सप्ताह ही एक्यूरेसी प्री वर्ड का पहला चरण पूरा हुआ है। अब नरवाणा में दूसरे चरण का प्री वर्ड कप होगा। इस प्रतियोगिता में अधिकतम 120 पायलटों को शामिल किया जाएगा, जिसके चलते पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।
पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष विश्तास्प खरास ने आयोजन को लेकर बधाई संदेश देते हुए कहा कि नरवाणा साइट इस तरह के आयोजन के लिए बहुत अच्छी साइट है। यह दूसरे चरण का वर्डकप हो रहा है और अगले साल 2024 में विश्वकप होगा।
ये भी पढ़ें- नवंबर का पहला Weekend, पर्यटकों की संख्या में दिखेगा उछाल; मैक्लोडगंज में 40 फीसदी रही होटलों की ऑक्यूपेंसी
इस प्रतियोगिता से धर्मशाला में पर्यटन बढ़ेगा
पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि बीड़ बिलिंग के बाद अब धर्मशाला में भी यह आयोजन हो रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि अन्य सभी वर्गां को भी इसका लाभ मिलता है। क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों से धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। अब पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप से धर्मशाला की साख और अधिक मजबूत होगी।
इसी साल अस्तित्व में आई है नरवाणा साइट
धर्मशाला शहर से करीब 12-13 किलोमीटर दूर नरवाणा से ठेहडू में पैराग्लाइडिंग की यह साइट इसी साल अस्तित्व में आई है। अप्रैल माह में ही इस साइट में पैराग्लाइडिंग को लेकर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन आफ इंडिया और प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिली है। पहले ही साल यहा आयोजन होना साइट के लिए बड़ी उपलब्धि है।
पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में ही होता है प्रबंध
यहां पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान ही रेस्क्यू, चिकित्सा टीमों व हेलीकॉप्टर की व्यवस्था होती है। यह व्यवस्था भी केवल एक सप्ताह तक ही हो पाती है। इसके अलावा यहां पायलटों को खुद ही जिम्मा संभालना पड़ता है। इसके अलावा बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को ही अपने दम पर रेस्क्यू उपलब्ध करवाना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।