Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: डीसी हेमराज बैरवा ने Mix Marathon को दिखाई हरी झंडी, जानें किस टीम को मिला कौन-सा स्थान?

    एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार सुबह उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर महिला एवं पुरुष की मिक्स मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान अन्य अधिकारी वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष डेनिलियो बरमेज इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष शौकतपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 04 Nov 2023 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    डीसी हेमराज बैरवा ने मिक्स मैराथॉन को दिखाई हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Rafting Championship) के दूसरे दिन शनिवार सुबह महिला एवं पुरुष की मिक्स मैराथॉन (Mix Marathon) स्पर्धा आयोजित की गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर इस स्पर्धा का शुभारंभ किया।

    ये लोग रहे उपस्थित

    इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, अन्य अधिकारी, वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष डेनिलियो बरमेज, इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन के अध्यक्ष शौकतपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इनके अलावा नादौन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंचकर राफ्टिंग के रोमांच का आनंद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिक्स मैराथन में कर्नाटक ने मारी बाजी

    एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं एवं पुरुषों की मिक्स मैराथन स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें कर्नाटक की टीम विजेता रही। जबकि, कजाकिस्तान ने दूसरा और उत्तराखंड-बी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    कजाकिस्तान ने दूसरा और उत्तराखंड-बी ने तीसरा स्थान हासिल किया

    उत्तराखंड-ए ने चौथा, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान की टीम-ए तथा टीम-बी ने क्रमशः पांचवां एवं छठा स्थान प्राप्त किया। कांगड़ा जिले की यूएससी टीम सातवें और क्षेत्रीय जलक्रीड़ा केंद्र पौंग डैम की टीम आठवें स्थान पर रही।

    ये भी पढ़ें- लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी का नाम World Book of Records London में दर्ज, Asia Book of Records पहले ही दर्ज