Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी टांडा मेडिकल कॉलेज में करवा रहे इलाज तो जान लें कौन सा डॉक्‍टर कब उपलब्‍ध, इस दिन से छुट्टी पर जा रहे हैं चिकित्‍सक

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 11:07 AM (IST)

    Kangra News टांडा मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य से जुड़े विशेषज्ञ नए साल में शीतकालीन अवकाश पर जा रहे हैं। लगभग 104 विशेषज्ञ व शिक्षक दो जनवरी से छुट्टी पर रहेंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सभी विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अवकाश के दौरान रोगियों के उपचार में किसी तरह की बाधा न आए।

    Hero Image
    दो से टांडा के आधे डॉक्टरों का शीतकालीन अवकाश

    जागरण संवाददाता, टांडा (कांगड़ा)। अगर आप डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा से नियमित उपचार करवा रहे हैं तो कौन सा डॉक्टर उपलब्ध होगा, कौन सा नहीं यह जानना आपके लिए जरूरी है। टांडा मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य से जुड़े विशेषज्ञ नए साल में शीतकालीन अवकाश पर जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 104 विशेषज्ञ व शिक्षक दो जनवरी से छुट्टी पर रहेंगे। इनमें हृदय रोग विभाग, किडनी रोग, न्यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलाजी एंड हेप्टोलाजी, स्त्री रोग, शिशु रोग, मनोचिकित्सा, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, ईएनटी समेत अन्य सभी विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

    डॉ. भानू अवस्थी ने इस संबंध में जारी की अधिसूचना

    टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सभी विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अवकाश के दौरान रोगियों के उपचार में किसी तरह की बाधा न आए। विभाग का कोई भी कार्य न रुके।

    यह भी पढ़ें: Happy News Year: नववर्ष के लिए मैक्लोडगंज तैयार, आज से लागू होगा ट्रैफिक प्लान; सभी होटल फुल

    कोविड-19 मामलों के बढ़ने की स्थिति में अवकाश को किया जा सकता है रद

    विभागाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी विभाग में परीक्षा शेड्यूल तय है तो उसमें कोई बदलाव नहीं होगा और न ही किसी अन्य को इस संबंध में चार्ज दिया जा सकता है। किसी भी प्रशासनिक कार्य, जनहित व कोविड-19 मामलों के बढ़ने की स्थिति में अवकाश को रद किया जा सकता है और संबंधित विशेषगज्ञ को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।

    जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष (एचओडी) डा. धीरज कपूर, डा. राहुल व डा. अमन शर्मा ने रोगियों के हित में अवकाश पर नहीं जाने का निर्णय लिया है। पहला बैच दो जनवरी से 8 फरवरी तक अवकाश पर रहेगा। नौ फरवरी को कामन डे होगा और 10 फरवरी से 18 मार्च तक दूसरा बैच छुट्टी पर रहेगा।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिमाचली टोपी व व्यंजनों की धूम, कुल्लवी टोपी पहनकर फोटो खिंचवाने की लगी होड़

    दो जनवरी से ये विशेषज्ञ व शिक्षक रहेंगे अवकाश पर

    हृदय रोग विभाग

    डॉ. मुकुल भटनागर, डॉ. अंबुधर शर्मा

    न्यूरोलाजी

    डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. अमित जोशी, डॉ. सतीश नलिन

    यूरोलाजी विभाग

    डॉ. अंगेश ठाकुर

    एंडोक्रीनोलाजी विभाग

    डॉ. विनय कुमार डोगरा

    गेस्ट्रोएंट्रोलाजी एंड हेप्टोलाजी विभाग

    डॉ. स्वतंत्र गुप्ता, डॉ. अमनदीप रघुवंशी

    नेफ्रोलाजी विभाग

    डॉ. अभिनव राणा

    कैंसर रोग विभाग

    डॉ. पूरवा व्यास, डॉ. भगत चंद

    सीटीवीएस विभाग

    डॉ. देशबंधु शर्मा, डॉ. विकास गुप्ता

    जनरल मेडिसिन विभाग

    डॉ. मंजू बंसल, डॉ. बिक्रम शाह, डॉ. दीपिका, डॉ. उदय महाजन

    मनोचिकित्सा विभाग

    डॉ. पंकज कंवर

    शिशु रोग विभाग

    डॉ. मिलाप शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. संदेश गुलेरिया, डॉ. नवेंदू चौधरी, डॉ. अजय वैद, डॉ. अभिनव, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. नेहा रिहालिया

    हड्डी रोग विभाग

    डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. विपन कुमार, डॉ. आकाश पराशर, डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. सिद्धांत राणा, डॉ. नरेंद्र

    स्त्री रोग विभाग

    डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. अजय सूद, डॉ. विक्रांत चौहान, डॉ. निधि रानी, डॉ. दिपाली राणा, डॉ. अपरा अत्री, डॉ. शिखा शर्मा

    नेत्र रोग विभाग

    डॉ. एसके शर्मा, डॉ. आकांक्षा शर्मा

    चेस्ट एंड टीबी विभाग

    डॉ. देवेंद्र सिंह डढवाल

    ईएनटी विभाग

    डॉ. मुनीष सरोच

    सर्जरी विभाग

    डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. सोमराज महाजन, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विक्रांत शर्मा

    दंत रोग विभाग

    डॉ. अमरजीत सिंह चड्ढा, डॉ. पारुल उप्पल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दिनेश कुमार

    त्वचा, गुप्त रोग और कुष्ठ रोग विभाग

    डॉ. कर्ण इंद्र सिंह, डॉ. पीएस चौहान, डॉ. रीना शर्मा, डॉ. रितु रानी

    एनेस्थीसिया विभाग

    डॉ. जय सिंह, डॉ. भारती गुप्ता, डॉ. धीरज सिंघा, डॉ. श्याम भंडारी, डॉ. अमन ठाकुर, डॉ. मानवी, डॉ. विशाल कौंडल, डॉ. अदिति

    रेडियो डायग्नोसिस विभाग

    डॉ. प्रीति ठक्कर, डॉ. आशीष

    इमरजेंसी मेडिसिन

    डॉ. सुरजीत सिंह

    न्यूक्लीयर मेडिसिन

    डॉ. नितिन गुप्ता

    एनोटमी विभाग

    डॉ. सुमन यादव, डॉ. विशाल कालिया, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. सरोज

    फिजियोलाजी विभाग

    डॉ. गुरसिमरन सिंह

    बायोफिजिक्स विभाग

    डॉ. ऋचा सूद

    बायोकेमिस्ट्री विभाग

    डॉ. आरएस यादव, डॉ. अनिता देवी, डॉ. नवीन शर्मा , डॉ. एमए रहमान

    फार्माकोलाजी विभाग

    डॉ. अटल सूद, डॉ. सोनिया, डॉ. शर्लिन गुलेरिया

    माइक्रोबायोलाजी

    डॉ. अनुराधा सूद, डॉ. अनुराधा चौधरी, डॉ. शफल शर्मा, डॉ. आदित्य राणा, डॉ. मधु चौधरी

    पैथोलाजी एंड ब्लड बैंक विभाग

    डॉ. सुमन सिंह, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. मनीष तोमर, डॉ. आदित्य, डॉ. गरिमा, डॉ. सरिता

    फोरेंसिक विभाग

    डॉ. विजय अरोड़ा

    कम्युनिटी मेडिसिन विभाग

    डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शैलजा शर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, डॉ. अक्षय मिन्हास, डॉ. दीपेश, डॉ. अंकित चौधरी, डॉ. निधि चौहान