कर्नाटक में हिमाचली टोपी व व्यंजनों की धूम, कुल्लवी टोपी पहनकर फोटो खिंचवाने की लगी होड़
कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल (Five-day National Rover Ranger Carnival) में शुक्रवार को हिमाचली व्यंजनों और कुल्लवी टोपी की धूम रही। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर रेंजर की नौ सदस्यीय टीम इस कार्निवल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के रोवर लीडर प्रो. धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर रेंजर कार्निवल में शुक्रवार को हिमाचली व्यंजनों और कुल्लवी टोपी की धूम रही। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की रोवर रेंजर की नौ सदस्यीय टीम इस कार्निवल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के रोवर लीडर प्रो. धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से इस बार ढलियारा महाविद्यालय को राष्ट्रीय कार्निवल में प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर राज्य मुख्यालय की ओर से प्रदान किया गया है।
कुल्लू शाल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया
कार्निवल में पिछले कल हिमाचल प्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पूरे देश से आए प्रतिभागियों में हिमाचली वाद्य यंत्रों एवं हिमाचली कुल्लवी टोपी पहनकर फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। हिमाचली धाटू, मफलर और कुल्लू शाल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।
हिमाचल की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र
हिमाचल की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय के रोवर रेंजर हिमाचल के पारंपरिक परिधान में नजर आए। रोवर रेंजर ने फूड प्लाजा में भी खूब वाहवाही कमाई, विशेषकर हिमाचली सिड्डू के तो सभी दीवाने हो गए, इसके अलावा कांगड़ी मदरा, गलगल का खट्टा, मंडी की सेपू बड़ी और पारंपरिक छा गोस्त भी सभी के मन को भाया। रात्रि में लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी ढलियारा महाविद्यालय के स्काउट्स ने पारंपरिक सिरमौरी देव नाटी "पूजा करनी बिज्टो री" पर सुंदर प्रस्तुति दी, जिस पर देश के सभी प्रतिभागियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दक्षिण भारत में एक बार सभी को हिमाचल दर्शन करवा दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।