Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के लाल का कमाल, इंडिया ए में वैभव अरोड़ा का हुआ चयन; IPL 2024 में KKR के लिए किया था शानदार प्रदर्शन

    Updated: Mon, 14 Oct 2024 06:52 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर वैभव अरोड़ा का चयन इंडिया ए टीम में हुआ है। वह एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अरोड़ा ने अपने डेब्यू रणजी मैच में 5 विकेट लिए थे। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम का भी हिस्सा हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ ने शानदार प्रदर्शन किया था।

    Hero Image
    हिमाचल के वैभव अरोड़ा का इंडिया ए टीम में हुआ चयन।

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हिमाचल के खिलाड़ी वैभव अरोड़ा का चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ है। इंडिया ए की टीम एसीसी पुरुष टी 20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 खेलने उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 18 से 27 अक्टूबर 2024 तक मस्कट, ओमान में खेले जाने वाले आगामी एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की है। यह जानकारी एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने दी।

    डेब्यू मैच में लिया था 5 विकेट

    अवनीश परमार बताया कि वैभव अरोड़ा, मध्यम तेज गेंदबाज एचपीसीए को उक्त टूर्नामेंट के लिए चुना गया है। उन्होंने 09 दिसंबर 2019 को सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया था।

    वैभव ने अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में 5 विकेट लिए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (डेज) के 23 मैचों, विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) के 15 मैचों और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) के 23 मैचों में एचपीसीए का प्रतिनिधित्व किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मुकाबले की नई तारीख आई सामने, Asia Cup 2024 में इस दिन होगी दोनों टीमों की महाभिड़ंत

    आईपीएल में केकेआर के हैं हिस्सा

    इसके अलावा, वह रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 और 2023-24 में एचपीसीए के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वैभव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्होंने टाटा आईपीएल सीजन 2024 में ज्यादातर मैच खेले हैं।

    आईपीएल में कैसा है वैभव का प्रदर्शन

    हिमाचल के युवा खिलाड़ी वैभव अरोड़ा के आईपीएल प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 20 मैच खेले हैं। जिसमें 63.5 ओवर की गेंदबाजी की है। जिसमें 9.18 की इकॉनमी रेट से और 30.84 की औसत से 19 विकेट हासिल किया है।

    आईपीएल 2024 में उन्होंने 10 मुकाबलों में हिस्सा लिया था, जिसमें 30 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 9.20 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 3 विकेट का रहा।

    इंडिया ए की टीम पाकिस्तान ए के खिलाफ खेलेगी पहला मैच

    इंडिया ए का पहला मैच पाकिस्तान ए के साथ मस्कट में 18 अक्टूबर को होगा। दूसरा मैच 21 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ, तीसरा मैच ओमान के खिलाफ 23 अक्टूबर को और चौथा मैच 25 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 27 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा।

    इंडिया ए स्क्वाड

    तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, अनुज रावत, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, साई किशोर, राहुल चाहर और आकिब खान

    यह भी पढ़ें- Emerging Asia Cup 2024 के लिए इंडिया ए टीम का एलान, तिलक वर्मा बने कप्तान; भारत-पाक के बीच होगी पहली भिड़ंत