Kangra News: गज खड्ड में आई बाढ़ में बह गई विद्युत लाइन, कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल बहाल की सप्लाई, VIDEO
Kangra News हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा। कांगड़ा के तत्वानी में गज खड्ड में पानी बढ़ने से बिजली लाइन टूट गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर खड्ड में उतरकर तारों को ठीक किया। कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को पूरा किया।

जागरण संवाददाता, धर्मशाल। Kangra News, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कों सहित बिजली व पेयजल लाइनों का भी नुकसान हो रहा है।कांगड़ा में भारी वर्षा के कारण गज खड्ड का जलस्तर काफी ज्यादा है। इस कारण शाहपुर की तत्वानी पंचायत के बल्ला गांव में जलशक्ति विभाग के पेयजल आपूर्ति के कुएं में गज खड्ड का पानी घुस गया। साथ ही गज खड्ड में आए फ्लड में शाहपुर-तत्वानी-लंज की बिजली लाइन की तारें टूट गई।
यह लाइन गज खड्ड के पास से ही गुजरती है। आजकल गज खड्ड में पानी बहुत ज्यादा है। ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के सामने यह चुनौती थी कि इस लाइन को कैसे ठीक किया जाए। सलोल अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार ने इसके लिए योजना बनाई और इस कार्य में कुछ स्थानीय लोगों की मदद भी ली।
यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: शिमला के रामपुर में बादल फटा, आधी रात दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, पुल हुआ क्षतिग्रस्त
बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उफ़नती गज नदी में उतरे कर्मचारी... pic.twitter.com/lpKBJTlIWL
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 7, 2025
कर्मचारियों ने गज खड्ड में उतरकर पानी में गिरे बिजली के तार बाहर निकाले और उन्हें ठीक किया। गज खड्ड में उतरे कर्मचारी को कहीं कमर तो कहीं कंधे तक पानी चढ़ गया। लेकिन उसने हिम्मत व हौसले का परिचय देते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन बखूबी किया।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मनाली हाईवे दो दिन बाद बहाल, वैकल्पिक सड़क धंसने से फंसे 1500 वाहन, भूखे-प्यासे परेशान हजारों लोग
कनिष्ठ अभियंता अजय ने बताया कि रोज वर्षा हो रही है और गज में पानी बहुत है, यदि पानी कम होने का इंतजार करते तो इसके लिए हो सकता है कि डेढ़-दो महीने लग जाते। हमने जनसेवा को महत्त्व देते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। बोले, खड्ड में उतरकर यह कार्य किया। इसमें स्थानीय लोगों की सहायता से बिजली लाइन को फिर से ठीक कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।