Himachal Cloudburst: शिमला के रामपुर में बादल फटा, आधी रात दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, पुल हुआ क्षतिग्रस्त
Himachal Pradesh Cloudburst शिमला के रामपुर में रात को बादल फटने से स्लेटी खड्ड में बाढ़ आ गई जिससे दरशाल-बठेड़ा पुल और जलशक्ति विभाग की पाइपों को नुकसान हुआ है। शांदल से नोगली तक के लोग दहशत में थे। प्रशासन ने मौके पर टीम भेजी है जो नुकसान का जायजा ले रही है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर (शिमला)। Himachal Pradesh Cloudburst, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रात को भारी बारिश हुई है। उपमंडल रामपुर में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। रामपुर की स्लेटी खड्ड में बादल फटने से पानी का प्रवाह बहुत तेज हो गया व बाढ़ जैसे हालात बन गए।
खड्ड के साथ लगती तीन पंचायतों के लोग घबरा गए व आधी रात को उठ जाग खड़े हो गए। लोगों का कहना है कि दरशाल-बठेड़ा पुल को खड्ड में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है। इससे पुल की फाउंडेशन को क्षति पहुंची है।
जलशक्ति विभाग की पेयजल पाइपों को भारी क्षति पहुंची है। जिससे कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। एक पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने सुबह मौके का जायजा लेने के लिए टीम रवाना कर दी है।
शांदल से नोगली तक घबराए लोग
शांदल गांव की स्लेटी खड्ड तीन पंचायतों से होते हुए नोगली तक करीब पांच किलोमीटर लंबी है। इसके बाद आगे यह नोगली खड्ड में मिल जाती है। यहां भी बाढ़ की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। जैसे ही बुधवार देर रात को इसमें बादल फटने की घटना हुई तो पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। खड्ड के आसपास रहने वाले लोग खड्ड में आई बाढ़ की आवाज सुनकर घरों से बाहर आ गए।
नाेगली खड्ड के आसपास रहने वाले लोग आए दहशत में
इस पूरे घटना क्रम से सबसे अधिक भयभीत नोगली खड्ड के आसपास रहने वाले लोग रहे, क्योंकि यहां पर अधिकतर लोगों के मकान खड्ड के साथ बने हुए हैं और इसका बढ़ता जलस्तर देख सभी ने भय के माहौल में रात गुजारी।
रात को ही मौके पर पहुची पुलिस व प्रशासन
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा व उनकी टीम ने सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और खड्ड से दूरी बनाए रखने के लिए सचेत किया।
पाइपों को हुए नुकसान का आकलन कर रहा विभाग
जलशक्ति विभाग तकलेच के एसडीओ नरेंद्र नेगी ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और देखा जा रहा है कि कहां कहां पर विभाग की पाईपों को नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन की टीम तैयार कर रही रिपोर्ट
एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर टीम को भेज दिया और एक गौशाला में पानी भरने से नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।