Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सावधान! 1375 फीट तक पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर, BBMB ने 5.25 फीट तक खोले गेट, इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:27 PM (IST)

    Himachal Pradesh News कांगड़ा जिले में बारिश के कारण पौंग बांध का जल स्तर बढ़ने पर बीबीएमबी प्रशासन ने 40 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा। फतेहपुर के एसडीएम ने निचले इलाकों में सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण फतेहपुर और इंदौरा के कई क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब के कुछ जिलों के भी प्रभावित होने की आशंका है।

    Hero Image
    पौंग बाध के स्पेलवे के सवां पांच फिट गेट खोल दिए हैं।

    संवाद सहयोगी, फतेहपुर (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने पर जिला कांगड़ा के पौंग बांध का जल स्तर वीरवार को 1375.61 फीट पंहुच गया, जबकि पौंग में करीब 66323 क्यूसिक पानी आ रहा है। बुधवार को जलस्तर 1372.05 पहुंचने पर शाम पांच बजे बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग से टरबाइनों और स्पिलवे से 23,146 क्यूसिक पानी छोड़ा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पौंग में बढ़ रही पानी की आमद को देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन द्वारा छोड़े गए पानी की मात्रा लगातार बढ़ाई जानी शुरू कर दी है। वीरवार सुबह पौंग बांध के स्पिलवे के गेट सवा पांच फीट खोल दिए गए हैं। जिस कारण वीरवार सुबह 29433 क्यूसिक सुबह नौ बजे 31576 क्यूसिक, 11 बजे 37745 क्युूसिक, दोपहर 12 बजे 39925 क्यूसिक व तीन बजे तक 40055 क्यूसिक पानी छोड़ा जा चुका था।

    बढ़ाई जा सकती है पानी की मात्रा

    बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा फिर बढ़ाई जा सकती है। एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि वीरवार को दिनभर क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद रहा। पौंग के निचले क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के साथ हिदायत जारी की गई है। बांध से पानी छोड़ने से इंदौरा के मंड क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। तो अगर ऐसे ही लगातार पानी छोडा़ जाता रहा तो कुछ मुश्किलें हो सकती हैं। लेकिन अभी तक स्तिथि नियंत्रण में है और प्रशासन अपनी पूरी नजर निचले क्षेत्रों में रखे हुए है।

    यह भी पढ़ें- Kangra News: गज खड्ड में आई बाढ़ में बह गई विद्युत लाइन, कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल बहाल की सप्लाई, VIDEO

    ये क्षेत्र हो सकता है बाढ़ से प्रभावित

    बता दें कि पौंग बांध से पानी छोड़े जाने से उपमंडल फतेहपुर की पंचायत रे के रे,रियाली पंचायत, मंड क्षेत्र, बडूखर, भोग्रवां, भोग्रवां मंड, व इंदौरा उपमंडल के पराल, मंड सनौर, मंड घंडरां, मलकान, फलाई ढ़सोली, मंड इंदौरा और मंड काठगढ़ क्षेत्र के साथ साथ पंजाब के जिला होशियारपुर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला व फिरोजपुर के इलाके काफी प्रभावित होते हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पंचायत प्रधान ने निजी भूमि पर किया अवैध खनन, चंबा प्रशासन ने नहीं की सुनवाई; अब NGT ने बरती सख्ती

    यह भी पढ़ें- HRTC Bus Accident: मंडी में एचआरटीसी बस फिर दुर्घटनाग्रस्त, ब्रेक फेल होने से खतरे में पड़ गई 20 सवारियों की जान

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में मस्जिद के पास डंगा गिरने पर दो समुदाय के लोगों में विवाद, युवक ने महिला काे दिया धक्का, VIDEO