Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट से डेढ़ महीने पहले BDO ने बेचा ईमान, प्रधान से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत; विजिलेंस की टीम ने दबोचा

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:44 PM (IST)

    देहरा उपमंडल के परागपुर खंड विकास अधिकारी (BDO) वीरेंद्र कुमार कौशल को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बीडीओ ने विकास ...और पढ़ें

    Hero Image
    परागपुर के बीडीओ वीरेंद्र कुमार कौशल की फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, देहरा। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला ने देहरा उपमंडल के तहत परागपुर के खंड विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बीडीओ ने विकास कार्य के लिए फंड पास करने की एवज में पंचायत प्रधान से रिश्वत मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बड़ी बात यह है कि बीडीओ ने इसी साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होना था।

    प्रधान से मांगी थी रिश्वत

    आरोप है कि बीडीओ वीरेंद्र कुमार कौशल ने कड़ोआ पंचायत की प्रधान रीना देवी से उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी डेढ़ लाख रुपये की राशि जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। रीना देवी ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से कर दी।

    सोमवार बाद दोपहर धर्मशाला से आई विजिलेंस की टीम ने वीरेंद्र को 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। गौरतलब है कि कौशल ने करियर की शुरुआत कोपरेटिव सोसायटी के निरीक्षक पद से की थी। बाद में पदोन्नत होकर वह बीडीओ बने थे।

    पहले से संदिग्ध रहे हें बीडीओ के काम: बिक्रम देहरा

    पूर्व उद्योग मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि परागपुर के बीडीओ पर पहले भी कई संगीन आरोप लगते रहे हैं। वह पहले भी परागपुर में इसी पद पर रहा है। उसके काम पहले से ही संदिग्ध रहे हैं। उसकी कारगुजारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने उसका तबादला कर दिया था।

    हैरानी है कि छह माह के भीतर उसे फिर से यहीं का चार्ज दे दिया गया। उन्होंने मांग की है कि विजिलेंस पता लगाए कि वह किसके लिए काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि कई पंचायत प्रधान पहले भी शिकायत कर चुके थे कि वह विकास कार्यों का फंड जारी करवाने की एवज में रिश्वत मांगता है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के सोलन में साइंटिस्ट ने किया कमाल, कालका-शिमला ट्रैक के पास ढूंढा 2 करोड़ साल पुराना Fossil

    सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर शड़ी मतियाना पंचायत प्रधान निलंबित

    जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के साथ लगती शड़ी मतियाना पंचायत के प्रधान अमित चंद्र वर्मा को जिला पंचायत अधिकारी शिमला ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्रधान से 2,55, 125 रुपये की रिकवरी के आदेश दिए हैं। पंचायत की मझोगड़ा सड़क के मरम्मत कार्य को लेकर करीब सात लाख 65 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

    जिसमें पांच लाख रुपये की राशि विकास खंड ठियोग ने दी थी, लेकिन सड़क मरम्मत पर कुल चार लाख 21 हजार रुपये की राशि खर्च की गई। इसी सड़क पर करवाई गई सोलिंग पर 77 हजार 934 रुपये खर्च दिखाया गया, लेकिन पंचायत की ओर से इस कार्य का मस्टररोल लगाया जाना था, जो कि दर्शाया नहीं गया।

    पंचायत द्वारा खर्च की गई राशि और कार्यालय की मूल्यांकन रिपोर्ट में लगभग ढाई लाख रुपये का अंतर पाया गया। इस मामले में पक्ष रखने के लिए तीन फरवरी को एक नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब पंचायत प्रधान ने नहीं दिया। पंचायत का सारा सामान सचिव को सौंपने के भी आदेश दिए।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में नशे पर कैसे लगेगी लगाम? गुंजन संस्था ने बताए कई तरीके, बोले- नशे के आदी को जेल नहीं, उपचार की जरूरत