Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: जयराम ठाकुर से ज्यादा पत्नी की आय, स्‍कार्पियो बेचकर यह कार खरीदी, कृषि भी आय का साधन

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 12:10 PM (IST)

    Jai Ram Thakur Income and Property मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ज्यादा उनकी पत्नी डा. साधना ठाकुर की सालाना आय है। वह पेशे से चिकित्सक हैं और सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। पांच साल में मुख्यमंत्री की सालाना आय में 828436 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ज्यादा उनकी पत्नी डा. साधना ठाकुर की सालाना आय है।

    मंडी, जागरण संवाददाता। Jai Ram Thakur Income and Property, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ज्यादा उनकी पत्नी डा. साधना ठाकुर की सालाना आय है। वह पेशे से चिकित्सक हैं और सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। पांच साल में मुख्यमंत्री की सालाना आय में 8,28,436 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2017 के चुनाव में नामांकन के दौरान दिए शपथपत्र में उन्होंने सालाना आय 20,40,654 रुपये बताई थी। डा. साधना की आय 22,96,479 रुपये थी। अब उनकी आय बढ़कर 32,76,028 रुपये हो गई है। पांच साल में जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि जमीन व मकान के दामों में मार्केट में आए उछाल से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ 79 लाख की चल अचल संपत्ति

    मुख्यमंत्री के पास मात्र 41,000 रुपये व पत्नी के पास 39,500 रुपये नकद हैं। बुधवार को नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने इसका उल्लेख किया है। उनके पास कुल 1,79,48,614 रुपये व पत्नी के पास 1,28,05,747 रुपये की चल-अचल संपत्ति है।

    जयराम ठाकुर के पास एक कार

    2017 में 1,20,39,466 और 50,71,852 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। मुख्यमंत्री के पास एक इनोवा कार है। उसकी कीमत 13.50 लाख रुपये है। 2017 में उनके पास एक स्कार्पियो गाड़ी थी, जिसे बेच दिया है। उनके पास तीन सोने की चेन हैं। उनकी कीमत 3.10 लाख रुपये व पत्नी के पास 375 ग्राम सोने के गहने हैं। कीमत 17 लाख रुपये है।

    बेटियों के पास 44-44 लाख संपत्ति

    बेटियों के पास 44-44 लाख रुपये की संपत्ति है। पांच साल पहले 12 लाख और पांच लाख रुपये दर्शाई गई थी। उनकी बड़ी बेटी डाक्टर है। छोटी एमबीबीएस कर रही है।

    ये भी हैं आय के साधन

    मुख्यमंत्री ने विधानसभा से घर बनाने के लिए 26,88,280 रुपये का ऋण लिया है। आयकर विभाग से टीडीएस का 21,52,553 रुपये मुख्यमंत्री को लेना है। आय का साधन कृषि, वेतन, बैंक में जमा पैसे व मकानों का किराया है।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election 2022: ..तो हिमाचल में चौंकाने वाला होगा भाजपा के बड़े नेताओं का चुनाव परिणाम, पढ़ें खबर

    Himachal Assembly Election 2022: जेपी नड्डा के गृह विधानसभा क्षेत्र में टिकट आवंटन के बाद भाजपा में गुटबाजी