Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: ..तो हिमाचल में चौंकाने वाला होगा भाजपा के बड़े नेताओं का चुनाव परिणाम, पढ़ें खबर

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 08:42 AM (IST)

    Himachal Pradesh Assembly Election 2022 भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा के अनुसार सत्ता में बैठे बड़े नेताओं का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा। अंक के हिसाब से भितरघात की आशंका है।

    Hero Image
    भाजपा के सत्ता में बैठे बड़े नेताओं का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद प्रसिद्ध अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा के अनुसार सत्ता में बैठे बड़े नेताओं का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए देश की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा ने 19 अक्टूबर को 62 प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की है। अंक कहते हैं कि 19 का योग 10 बनता है और अंत में 1 अंक सामने आता है, जोकि सूर्य का अंक है और भाजपा का भी। जोकि द्विजन्मा योग बना रहा है और राह को कठिन करता है और बगावत करवाता है। परिणामस्वरूप भीतरघात का योग बनाता है। 62 प्रत्याशी घोषित किए हैं जोकि 8 अंक बनाता है और ये अंक शनि न्याय का कारक और साथ-साथ यश का भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की राह में आ सकती हैं अड़चने

    ज्योतिषी शशिपाल मानते हैं कि इस समय शनि वक्री चाल व 8 अंक के प्रभाव के कारण भाजपा की राह में अड़चने डाल सकता है। भाजपा रिवाज बदलने की बात करती है तो इसका अंक 7 बनता है, जो केतु का अंक है। केतु दिशाहीन करता है और चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

    कई हलकों में हो रहा विरोध

    हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने बुधवार को 62 प्रत्‍याश‍ियों की सूची घोषित की है। इस सूची में बहुत से नए चेहरे हैं। इस कारण कई विधानसभा क्षेत्रों में विरोध के  स्‍वर उठ रहे हैं। चुनावी तैयारी के बीच भाजपा नेताओं के लिए इस विरोध का दबाने व रूठों को मनाने की भी चुनौती आ गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election 2022: भाजपा प्रत्‍याशियों की पहली सूची ने सबको चौंकाया, 18 नए चेहरे उतारे चुनावी समर में

    Himachal Election 2022: हिमाचल भाजपा ने जारी की 62 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, 11 विधायकों के टिकट कटे

    Himachal Election 2022: जेपी नड्डा के पुत्र को टिकट न देकर भाजपा का बड़ा संदेश, मंत्री पुत्र को शर्त पर टिकट