Himachal Assembly Election 2022: चुनावी माहौल में भाजपा की दो महिला नेताओं का आडियो इंटरनेट मीडिया में उछला
BJP Women Leader Audio Viral हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। \इस बीच धर्मशाला में भाजपा की दो नेत्रियां की लड़ाई इंटरनेट मीडिया पर खूब उछल रही है। आपस में उलझी इन नेत्रियों की फोन काल का आडियो खूब वायरल हो रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। BJP Women Leader Audio Viral, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। चुनावी हलचल तेज हो गई है। इस बीच धर्मशाला में भाजपा की दो नेत्रियां की लड़ाई इंटरनेट मीडिया पर खूब उछल रही है। आपस में उलझी इन नेत्रियों की फोन काल का आडियो खूब वायरल हो रहा है। इनमें एक भाजपा की पुरानी कार्यकर्ता व पदाधिकारी है व दूसरी नई है। जबकि एक भाजपा से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी में चली गई थी। अब जब विशाल नैहरिया का टिकट कटा और टिकट राकेश चौधरी को मिला है तो ऐसे में राकेश चौधरी के समर्थन में आम आदमी पार्टी से किनारा करके फिर से भाजपा को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में नए व पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खींचतान बढ़ गई है। दल बदल कर आने को लेकर दोनों में टीका टिप्पणी हुई है।
दोनों के नाम हुए सार्वजनिक
महिला नेता दूसरी महिला नेता को फोन पर कहती हुई सुनाई पड़ रही हैं कि इंटरनेट मीडिया पर उनके खिलाफ टीका टिप्पणी करनी बंद करें नहीं तो अच्छा नहीं होगा। वायरल आडियो में दोनों नेत्रियों का नाम भी सुनाई दे रहा है। ऐसे में दोनों ही नाम जनता में सार्वजनिक हो रहे हैं कि कौन किससे बात कर रहा है और क्या बात कर रहा है।
बेहद तलख लहजे में हुई है बात
कुछ मिनट की इस आडियो में दोनों ने एक दूसरे से बेहद तलख लहजे से बात की गई है और डराने धमकाने तक की बात हुई है। खैर आपसी विवाद दोनों महिला नेताओं में किस बात को लेकर है यह तो फोन काल में समझ आ रहा है। लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को इससे कितना लाभ व नुकसान होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चुनाव के वक्त में इस तरह के आडियो वायरल होना कितना सही है। यह आडियो किसने वायरल किया है यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर यह खूब उछल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।