Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Election: चुनाव लड़ने के दावेदारों ने छुड़ाए नेताओं के पसीने, एक सीट पर कई ठोक रहे ताल

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:58 AM (IST)

    Himachal Panchayat Election पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों का रोस्टर जारी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की होड़ लग गई है। हर कोई शख्‍स प्रधान बनना चाहता है। महिलाएं भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं जिससे राजनेताओं को सर्दी में भी पसीने छूटने लगे हैं।

    Hero Image
    चुनावों का रोस्टर जारी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की होड़ लग गई है।

    ज्वालामुखी, जेएनएन। Himachal Panchayat Election, प्रदेश में पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों का रोस्टर जारी होते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की होड़ लग गई है। हर कोई शख्‍स प्रधान बनना चाहता है। महिलाएं भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं, जिससे राजनेताओं को सर्दी में भी पसीने छूटने लगे हैं। क्योंकि एक सीट पर उनके समर्थक चार चार खड़े हो रहे हैं। जिससे उनके बीच में सामंजस्य बिठाकर एक व्यक्ति को खड़ा करके अन्य को समझा-बुझाकर बैठाना सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कार सवार युवकों से 12 बोर की बंदूक बरामद, पुलिस ने हथियार जब्‍त कर किया मामला दर्ज

    यह भी पढ़ें: कोविड-19 के मामलों में कमी व स्वस्थ होने वालों की बढ़ती तादाद ने 12 फीसद तक घटाए एक्टिव केस

    हैरानी इस बात की है कि कोई भी मानने को तैयार नहीं है, ऐसे में राजनेताओं के समक्ष यह समस्या खड़ी हो गई है कि कैसे समझाएं जिसको मना करेंगे वह नाराज होकर बैठ जाएगा और आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ कर न केवल खुद चुनाव हारेगा बल्कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी की हार का भी कारण बनेगा और जीवन भर उनका शत्रु बन जाएगा। इस स्थिति से निपटने के लिए राजनेता अब खुद सामने न आकर पार्टी के ही प्रमुख लोगों की कमेटियां बनाने लगे हैं, जो गांव-गांव में जाकर वहां के लोगों से मिलकर जीतने में सक्षम साफ-सुथरी छवि वाले और ईमानदार लोगों की सूची तैयार करने में लगे हैं।

    ऐसे लोग जो विकास करवाने में सक्षम हों, शिक्षित हों और मिलनसार हों ऐसे लोगों को पार्टियां अपना प्रत्याशी बनाना चाहते हैं, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। जिससे सत्ता का सेमीफाइनल पंचायती राज व स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता के फाइनल में पहुंचा जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner