Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार युवकों से 12 बोर की बंदूक बरामद, पुलिस ने हथियार जब्‍त कर किया मामला दर्ज

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 11:36 AM (IST)

    12 Bore Pistol Recovered पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव पांवडा में रविवार देर रात पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जोगिंदर निवासी ऑयल और राकेश कुमार निवासी बडोह रात को एक कार (PB-08AQ-3542) में सवार होकर जा रहे थे

    Hero Image
    गगरेट के तहत पांवडा में देर रात पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।

    गगरेट, जेएनएन। पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव पांवडा में रविवार देर रात पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जोगिंदर निवासी ऑयल और राकेश कुमार निवासी बडोह रात को एक कार (PB-08AQ-3542) में सवार होकर जा रहे थे, इस कार को जोगिंदर सिंह चला रहा था। गाड़ी की पिछली सीट पर राकेश कुमार के पास 12 बोर की राइफल थी। पुलिस ने तुंरत राइफल को अपने कब्जे ले लिया और दोनों को बंदूक का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा। लेकिन दोनों लाइसेंस नहीं दिखा पाए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह बंदूक रॉकी निवासी थपल्ला ने उसे ठीक करने के लिए दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार अक्सर जंगल में शिकार करने वाले शिकारी इस क्षेत्र में ऐसी रायफल प्रयोग करते हैं और ये लोग भी शायद इसी कारण से इस क्षेत्र में घूम रहे होंगे। रात को पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम ने जब पंजाब नंबर की गाड़ी देखी तो पुलिस टीम को शक हुआ। जैसे ही पुलिस टीम ने गाड़ी की जांच की तो रायफल बरामद हुई।

    डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया पुलिस ने रायफल कब्जे में ले ली है और जांच की जा रही है कि यह लोग इतनी रात को बंदूक लेकर क्यों घूम रहे थे। फिलहाल इनके खिलाफ आर्म्‍स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Panchayat Election: चुनाव लड़ने के दावेदारों ने छुड़ाए नेताओं के पसीने, एक सीट पर कई ठोक रहे ताल

    यह भी पढ़ें: कोविड-19 के मामलों में कमी व स्वस्थ होने वालों की बढ़ती तादाद ने 12 फीसद तक घटाए एक्टिव केस

    comedy show banner
    comedy show banner