Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: बैजनाथ क्षेत्र में पंचायत उपप्रधान की संदिग्ध हालात में मिली लाश, हत्या की आशंका

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 01:33 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंचायत उपप्रधान रवि राणा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। बैजनाथ के चढ़ियार की छेक पंचायत में रवि का शव गांव में ही बरामद हुआ। उनके सिर पर चोट के निशान मिले हैं।   

    Hero Image

    जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र में पंचायत प्रधान की संदिग्ध हालात में लाश मिली है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पंचायत उपप्रधान की संदिग्ध हालात में लाश मिली है। व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी।

    बैजनाथ उपमंडल के चढ़ियार की छेक पंचायत में यह शव मिला है। मृतक की पहचान पंचायत के उपप्रधान रवि राणा के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति रात को घर नहीं लौटा, जब इसको ढूंढा गया तब उसका शव रात करीब 2 बजे गांव में ही मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर के पिछली तरफ चोट के निशान

    मृतक के सिर में पिछली तरफ चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने इसकी हत्या तो नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। 

    पुलिस मामले की जांच में जुटी

    पुलिस के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है, इसमें फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की पड़ताल कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: CM सुक्खू दिल्ली में उठाएंगे हिमाचल की वित्तीय स्थिति का मुद्दा, अब 100 करोड़ ऋण लेने का ही विकल्प बाकी; दो बैठकों पर टिकी निगाहें 

    अविवाहित था रवि राणा

    रवि राणा की शादी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि रवि रात को गांव में ही था। रात करीब दो बजे उनका शव गांव में ही मिला। पुलिस की ओर से हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: भाजपा सरकार ने बद्दी में 1000 करोड़ की जमीन 14 करोड़ में दी, सीएम के आरोप के बाद धारा 118 पर गरमाई सियासत

    यह भी पढ़ें: Shimla News: शिमला में 135 साल पुराने भवन में भड़की आग, केयर टेकर ने बुलाई पुलिस और फायर ब्रिगेड