Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के दिन हिमाचल के हुए थे 12 जिले, 1972 में हमीरपुर, ऊना व सोलन को बनाया था जिला

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 10:12 AM (IST)

    Himachal Districts पहली सितंबर 1972 को हिमाचल में तीन नए जिलों हमीरपुर ऊना व सोलन का गठन हुआ था। इसके बाद हिमाचल में 12 जिले हो गए। प्रदेश के सभी जिलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहली सितंबर 1972 को हिमाचल में तीन नए जिलों हमीरपुर, ऊना व सोलन का गठन हुआ था।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Districts, पहली सितंबर 1972 को हिमाचल में तीन नए जिलों हमीरपुर, ऊना व सोलन का गठन हुआ था। इसके बाद हिमाचल में 12 जिले हो गए। प्रदेश के सभी जिलों में विकास ग्रामीण क्षेत्र तक बिछे सड़कों के जाल के रूप में नजर आता है। पेयजल, शिक्षा, विद्युत, ग्रामीण विकास के बाद अब कृषि, बागवानी व औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढऩे के प्रयास हो रहे हैं। 15 अप्रैल 1948 को केंद्र शासित प्रदेश में महासू, मंडी, चंबा व सिरमौर चार जिले थे। 1960 में कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू व शिमला जिले बने। महासू जिले का अस्तित्व खत्म होने पर 1966 में किन्नौर जिला बना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश सरकार अब चार नए जिलों के गठन की तैयारी कर रही है। यदि सरकार ऐसा करती है तो 12 जिलों की संख्‍या 16 हो जाएगी। उम्‍मीद जताई जा रही है कि सरकार उपचुनाव से पहले बड़ा फैसला ले सकती है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार की चार नए जिलों के गठन की तैयारी, उपचुनाव से पहले खेला जा सकता है बड़ा दांव

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में अलग-अलग समय पर जिलों का गठन हुआ है। लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं भी मिलीं। विकास के पथ पर हर जिला गाथा लिखता जा रहा है।

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डाक्‍टर राजीव सैजल ने कहा जिला बनने के बाद सोलन विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है। फल, सब्जी व मशरूम उत्पादन के बाद अब सोलन औद्योगिक विकास का पर्याय बन चुका है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की आर्थिक राजधानी बना सोलन, 50 साल का हुआ जिला, जानिए क्‍या तरक्‍की की

    पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है ऊना के जिला बनने के बाद हर क्षेत्र में इसकी पहचान बनी है। फसलों की पैदावार भी बढ़ी है। सड़कें बनने से लोगों के लिए कारोबार का रास्ता खुला है।

    यह भी पढ़ें: Vaccination In Himachal: हिमाचल में कोविड वैक्‍सीन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर जेपी नड्डा ने दी बधाई