Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हिमाचल लौटेंगे तीन आइएएस अफसर, नजीम, खेड़ा व आशीष का कार्यकाल पूरा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 10:54 AM (IST)

    Himachal IAS Officers हिमाचल प्रदेश से केंद्र में प्रतिनियुक्त पर गए तीन आइएएस अफसर कार्यकाल पूरा होने पर एक माह में लौटेंगे। इनमें हिमाचल काडर के आरड ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश से केंद्र में प्रतिनियुक्त पर गए तीन आइएएस अफसर कार्यकाल पूरा होने पर एक माह में लौटेंगे।

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal IAS Officers, हिमाचल प्रदेश से केंद्र में प्रतिनियुक्त पर गए तीन आइएएस अफसर कार्यकाल पूरा होने पर एक माह में लौटेंगे। इनमें हिमाचल काडर के आरडी नजीम, भरत खेड़ा और आशीष सिंघमार शामिल हैं। आइएएस अफसर की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने इन्हें वापस बुलाया है। कुछ समय पहले इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। परिणामस्वरूप प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा प्रदेश लौटे थे। हाल ही में आइएएस अधिकारी केके पंत केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर दिल्ली गए हैं, जबकि मुख्य सचिव रहे अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसके अतिरिक्त सरकार में कई वरिष्ठ आइएएस अफसर अगले वित्त वर्ष से पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की कमी खलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई अधिकारियोंं के पास अतिरिक्त कार्यभार  

    राज्य सचिवालय में तैनात वरिष्ठ आइएएस अफसर पर अतिरिक्त कार्यभर है। एक आइएएस अफसर के पास दो से लेकर चार विभागों का अतिरिक्त जिम्मा है। सरकार की ओर से इन दिनों समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही है। ऐसे में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों की कमी खल रही है।

    पीडब्ल्यूडी में ईएनसी प्रोजेक्ट ने ली प्री मेच्योर रिटायरमेंट

    शिमला। लोक निर्माण विभाग में ईएनसी प्रोजेक्ट के पद पर कार्यरत जितेंद्र धीमान ने प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ली है। वैसे वह अगले साल जनवरी में रिटायर होने थे। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजा था। इस पत्र को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। धीमान को 11 अक्टूबर से रिटायर माना जाएगा। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व जब संजीव कुमार शर्मा को ईएनसी बनाया गया था, तब धीमान को प्रोजेक्ट में तैनाती दी गई थी। वह वरिष्ठता में शर्मा से ऊपर थे, इस कारण सरकार के साथ नाराज चल रहे थे। विभाग में ईएनसी के दो पद पोस्ट होती हैं। एक विभागाध्यक्ष और दूसरे को प्रोजेक्ट का ईएनसी लगाया जाता है। अब दोनों पोस्ट खाली हो गई हैं। हमीरपुर में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत दारा सिंह दहल, शिमला जोन की चीफ इंजीनियर अर्चना परमार को सरकार पदोन्नति की तोहफा देगी। इसमें से दारा सिंह को ईएनसी बनाया जा सकता है। लेकिन वह भी दो महीने बाद रिटायर हो जाएंगे।