Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल सरकार की चार नए जिलों के गठन की तैयारी, उपचुनाव से पहले खेला जा सकता है बड़ा दांव

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 11:31 AM (IST)

    New District Formation हिमाचल में विधानसभा चुनाव से एक-डेढ़ साल पहले हर बार नए जिलों के गठन का जिन्न बाहर आता है। लेकिन इस बार सरकार में अंदरखाते प्रद ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंदरखाते प्रदेश में चार नए जिले बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

    शिमला, जागरण संवाददाता। New District Formation, हिमाचल में विधानसभा चुनाव से एक-डेढ़ साल पहले हर बार नए जिलों के गठन का जिन्न बाहर आता है। लेकिन इस बार सरकार में अंदरखाते प्रदेश में चार नए जिले बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें नूरपुर, पालमपुर, महासू व सुंदरनगर शामिल हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैैं कि भाजपा मिशन रिपीट के लिए नए जिलों का गठन करेगी। इससे पहले उपचुनाव में भी बड़े अंतर से जीत के लिए भी नए जिलों पर दांव खेला जा सकता है। आधिकारिक तौर पर कोई भी यह कहने को तैयार नहीं है कि नए जिलों का गठन होगा, लेकिन अंदरखाते भाजपा संगठन व सरकार में इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। कैसे और कहां जिलों का गठन किया जाना है, इस पर चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने इससे पहले संगठनात्मक जिलों का विस्तार किया था। इसके आधार पर अब नए जिले भी बनाए जाएंगे। प्रदेश में चार और जिले बनने के बाद जिलों की संख्या 16 हो जाएंगी। इसमें तर्क दिया जा रहा है कि महासू क्षेत्र में कई स्थान ऐसे हैं, जहां से शिमला पहुंचने के लिए आठ से 10 घंटे लगते हैैं। अगर जिला नजदीक होगा तो ज्यादा सुविधा मिलेगी। यही हाल नूरपुर व पालमपुर का है। यहां पर भी नए जिले बनाने की मांग काफी अर्से से उठ रही है। प्रदेश सरकार मांग को पूरा कर मिशन रिपीट की तैयारी में जुट गई है।

    नूरपुर के विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया भी 18 वर्ष से नूरपुर को जिला बनाने की जंग लड़ रहे हैं। इस बार वह खुद सरकार में हैं तो लोगों को उनसे अधिक उम्मीद है। कुछ वर्ष पहले राकेश पठानिया ने जिलों की मांग को लेकर खूब प्रदर्शन किया था, उनका इस मुद्दे को लेकर धर्मशाला के विधायक रहे किशन कपूर से भी टकराव हो गया था। इस पर राकेश पठानिया हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धर्मशाला पहुंच गए थे व शक्ति प्रदर्शन किया था।