Move to Jagran APP

Himachal Election 2022: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर लगातार तीसरी बार 100 प्रतिशत वोटिंग, तस्‍वीरें

Himachal Election 2022 Tashigang Polling Station विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में माइनस डिग्री तापमान में भी मतदान हुआ। सौ प्रतिशत मतदान का रिकार्ड कायम रहा। सुबह ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। पारंपरिक तरीके से वोटरों का स्‍वागत किया गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 12 Nov 2022 11:11 AM (IST)Updated: Sat, 12 Nov 2022 05:25 PM (IST)
Himachal Election 2022: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर लगातार तीसरी बार 100 प्रतिशत वोटिंग, तस्‍वीरें
लाहुल स्पीति में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्‍टेशन टशीगंग में मतदाताओं का स्‍वागत करती पोलिंग टीम।

मंडी, जागरण टीम। Himachal Election, Tashigang Polling Station, विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर सौ प्रतिशत मतदान का रिकार्ड कायम रहा। माइनस डिग्री तापमान में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। टशीगंग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां लगातार तीसरी बार सौ प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। मतदान केंद्र में वोटरों के स्‍वागत के लिए गेट लगाया गया था व पारंपरिक तरीके से वोटर का स्‍वागत किया गया। यहां 52 मतदाताओं ने वोट डाला। चार बजे तक यहां 51 मतदाताओं ने ही वोटिंग की थी। लेकिन कर्नाटक गया एक बौद्ध भिक्षु भी पांच बजे से पहले पहुंच गया व मतदान किया।

loksabha election banner

छह से सात महीने बर्फ में ढका रहता है क्षेत्र

टशीगंग शीत मरुथल के नाम से विख्यात लाहुल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित है। साल में छह से सात माह बर्फ से ढका रहता हैं। यहां आक्सीजन की कमी होती है। तापमान भी माइनस 40 डिग्री तक चला जाता है। यहां कुल आठ से 10 घर हैं। करीब आधा वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।

तीनों बार शत प्रतिशत मतदान

इससे पलले दो बार यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी 100 प्रतिशत मतदान करवाकर इतिहास रच दिया। 2019 से पहले विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहुल स्‍पीति जिले में स्थित हिक्किम था। लेकिन 2019 में टशीगंग को मतदान केंद्र बना दिया गया।

इस बार 52 ने किया मतदान

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 45 मतदाता थे। इनमें 27 पुरुष और 18 महिला मतदाता थे। मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 48 मतदाता थे, जिनमें 29 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल थीं। इस बार यहां पर 52 मतदाता थे व सभी ने मतदान किया। इनमें 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। पारंपरिक वेशभूषा में मतदाता आए और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दायित्व निभाया।

ये हैं आय के साधन

यहां आय का माध्यम हरे मटर और पर्यटन है। तीन साल पहले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होने का गौरव प्राप्त हुआ था। पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान हुआ।

टशीगंग पोलिंग स्‍टेशन पर मतदताओं के स्‍वागत के लिए लगाया गया गेट और स्‍वागत को खड़ी युवतियां।

यह भी पढ़ें:

Himachal Election 2022: 2017 में हुआ था सबसे अधिक 75.57 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर हुई थी 89.01 5 पोलिंग

Himachal Election 2022 Photos: कड़ाके की ठंड में भी मतदाताओं में उत्‍साह, जयराम ठाकुर ने किया मतदान

Himachal Election 2022 Voting LIVE: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू, पीएम की अपील- देवभूमि के मतदाता बनाएं नया रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.