Move to Jagran APP

Himachal Curfew: प्रदेशभर में सड़कों पर उतरी पुलिस, अनावश्‍यक घर से निकलने वालों की खैर नहीं, देखिए तस्‍वीरें

Himachal Corona Curfew हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू के तहत सरकार ने सख्‍ती बढ़ा दी है। सड़कों पर जरूरी सेवा देने वाले इक्‍का दुक्‍का वाहन ही नजर आ रहे हैं। अनावश्‍यक बाहर निकलने वालों को पुलिस सबक सिखा रही है व वापस घर भेज रही है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 10:58 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 03:01 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू के तहत सरकार ने सख्‍ती बढ़ा दी है।

धर्मशाला, जोगेंद्रनगर, जेएनएन। Himachal Corona Curfew, हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू के तहत सरकार ने सख्‍ती बढ़ा दी है। सड़कों पर जरूरी सेवा देने वाले इक्‍का दुक्‍का वाहन ही नजर आ रहे हैं। अनावश्‍यक बाहर निकलने वालों को पुलिस सबक सिखा रही है व वापस घर भेज रही है। शिमला से लेकर बिलासपुर, ऊना, मंडी व कांगड़ा के बाजार व सड़कों पर पुलिस का पहरा है। जिला कांगड़ा में धर्मशाला स‍हित ज्‍वालामुखी में पुलिस सड़कों पर तैनात है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने वालों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से नजर, ग्रामीण इलाकों में ज्‍यादा गश्‍त करेगी पुलिस

मंडी में तीन घंटे के लिए बाजार खुलने के दौरान स्‍कूटी पर सवार होकर गुजरते युवकों से पूछताछ करते पुलिस कर्मचारी।

यह भी पढ़ें: Himachal Corona Curfew Guidelines: हिमाचल में आज से कड़ी बंदिशें, हर जिले में सड़कों पर पुलिस का पहरा

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: एक्‍ट‍िव केस 32 हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की मौत

घुमारवीं के के गांधी चौक पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान गुजरते वाहन चालकों से पूछताछ करते घुमारवीं थाना के पुलिस कर्मचारी।

मंडी जिला सहित उपमंडल जोगेंद्रनगर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए कोविड कर्फ्यू के नए आदेशों की पालना करवाने के लिए पुलिस सुबह से सड़क पर तैनात हो गई। सोमवार सुबह से ही   आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़क पर अनावश्यक घूमने वालों को रोकने के लिए  पुलिस ओर प्रशासन की टीम जगह-जगह सड़कों पर उतर आई है।

जोगेंद्रनगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़क से गुजरते वाहन चालकों को रोकता पुलिस कर्मचारी।

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की खूब क्‍लास भी पुलिस और प्रशासन ने लेना शुरू कर दिया है। साथ हाईवे की सडको पर मस्ती कर रहे  कई  दो पहिया बाहन  सवार को पुलिस ने फटकार लगाकर घर वापसी भी करवाई। एसडीएम जोगेंद्रनगर अमित मैहरा के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस की कई टीमें समूचे क्षेत्र में निगरानी के लिए सड़कों पर उतरी हैं।

जिला कांगड़ा के गगल चौक पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए आगाह करते कांगड़ा के एसडीएम अभिषेक वर्मा और डीएसपी सुनील राणा।

अम्‍ब बाजार में दुकान खोलकर बैठक दुकानदार से पूछताछ करते पुलिस कर्मचारी।

यह भी पढ़ें: महंगाई और जमाखोरी ने थाली से गायब की दालें, बेहतर उत्पादन होने पर भी आसमान छूने लगे दाम, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: Dr Suggestions On Coronavirus: अफवाहों पर ध्‍यान देकर गलत दवा न लें, ये मरीज रखें खास ख्‍याल

जिला कांगड़ा में ज्‍वालामुखी पुलिस थाना के तहत कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ करते कर्मी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.