Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश से नूरपुर में नुकसान, चौगान में मुख्य सड़क सहित कई वार्डों में भर गया मलबा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:01 PM (IST)

    Nurpur Rain Damage कांगड़ा के नूरपुर में फोरलेन निर्माण में लापरवाही के चलते चौगान की मुख्य सड़क और कई वार्डों में मलबा घुस गया। नगर परिषद उपाध्यक्ष रजनी महाजन ने निर्माण कंपनी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने एनएचएआई को संभावित अनहोनी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    Hero Image
    फोरलेन निर्माण में लापरवाही से चौगान की मुख्य सड़क पर आया मलबा। जागरण

    संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के नूरपुर में फोरलेन निर्माण में लापरवाही के कारण चौगान की मुख्य सड़क सहित कई वार्डों में मलबा घुस गया। नगर परिषद नूरपुर की उपाध्यक्ष रजनी महाजन ने बताया कि निर्माण कंपनी द्वारा बिना डंगे लगाए ही सड़क की मिट्टी फेंक दी गई, जिस कारण नूरपुर शहर के वार्ड 1, 2, 3 व 7 के सभी नाले मिट्टी से भर गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे न केवल नालों का पानी बल्कि मिट्टी भी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गई है। वहीं चौगान की मुख्य सड़क भी पूरी तरह से खराब हो गई है, जिससे यातायात और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    रजनी महाजन ने पठानकोट-मंडी फोरलेन के घटिया निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन को पत्र लिखकर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने एनएचएआई के पालमपुर स्थित परियोजना निदेशक सहित कांगड़ा-चंबा के सांसद, उपायुक्त कांगड़ा, विधायक नूरपुर, एसडीएम नूरपुर और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को पत्र की प्रतिलिपियां प्रेषित की हैं।

    अनहोनी के लिए एनएचएआई होगा जिम्मेदार

    रजनी महाजन ने पत्र में चेतावनी दी है कि अगर कल को यदि एनएचएआई के इस काम के कारण नूरपुर में कोई भी अनहोनी होती है, तो उसके लिए सीधे तौर पर एनएचएआई और संबंधित निर्माण कंपनी जिम्मेदार होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से जल्द से जल्द मौके का मुआयना करने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर ने क्यों रची थी ऊना के युवक गग्गी की हत्या की साजिश? सुलझने लगी कड़ियां

    जरूरी डंगे लगाए जाएं व नुकसान का मुआवजा मिले

    उन्होंने मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए, जरूरी डंगे लगाए जाएं और जिन लोगों का नुक्सान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। बता दें कि तीन दिन पहले भारी बारिश के कारण इन वार्डों में फोरलेन के कार्य के चलते पानी चले जाने से काफी नुकसान लोगों को हुआ था और पूरा क्षेत्र भी जलगमग्न रहा था। वहीं अभी भी इन वार्डों में यह हाल बने हुए हैं बारिश की वजह से मलबा वार्डाें की और आ रहा है जिससे परेशानी लोगों के लिए बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Pong Dam: सावधान! पौंग बांध का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर, एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहा BBMB

     

    comedy show banner
    comedy show banner