Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

    Dr Suggestion on Coronavirus कोरोना से संक्रमित हर मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं है। होम आइसोलेट मरीजों को तो कतई नहीं। कुछ लोग रेमडेसिविर को संजीवनी मान बैठे हैं जो गलत है। सामान्य लक्षण वाले मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sun, 09 May 2021 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    कोरोना से संक्रमित हर मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं है।

    कुल्‍लू, जेएनएन। Dr Suggestion on Coronavirus, कोरोना से संक्रमित हर मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना जरूरी नहीं है। होम आइसोलेट मरीजों को तो कतई नहीं। कुछ लोग रेमडेसिविर को संजीवनी मान बैठे हैं, जो गलत है। सामान्य लक्षण वाले मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है। यदि किसी गंभीर लक्षण वाले मरीज में आक्सीजन का स्तर कम पाया जाता है, उन्हें इंजेक्शन देना जरूरी हो जाता है, लेकिन वह भी शुरुआती दौर में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चेस्ट एंड टीबी रोग विशेषज्ञ डाक्‍टर अभिलाष का कहना है क‍ि बुखार कोरोना का मुख्य लक्षण है, लेकिन बुखार 100 डिग्री से अधिक हो और दो दिन तक तापमान कम होने का नाम न ले तब इंजेक्शन लगााया जाता है। कोरोना वायरस फेफड़ों पर बुरी तरह से हमला करता है। ऐसे में जिन व्यक्तियों के फेफड़ों में पहले से कोई समस्या है तो यह इंजेक्शन प्रभावी हो सकता है। इससे सब कुछ ठीक हो जाए यह भी नहीं कहा जा सकता।

    बेवजह इंजेक्शन लगा देने से मरीज को इसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। तभी इंजेक्शन लगाने से पहले मरीज का लिवर, किडनी फंक्शन टेस्ट आदि कराया जाता है। किसी मरीज का आक्सीजन स्तर काफी गिर गया है। वह सांस लेने की स्थिति में नहीं है। वेंटीलेटर सपोर्ट पर है तो इसका असर नहीं होता है। यदि कोई इसे जीवनरक्षक मान बैठा है, तो वह गलत है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: आज छह जिलों में बारिश व आंधी का अलर्ट, तापमान में 10 ड‍िग्री तक गिरावट

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में अमिताभ और ट्रंप के नाम का पास जारी होने के बाद बदला सॉफ्टवेयर, अब आसान नहीं एंट्री

    यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: प्रदेश में एक्टिव केस 30 हजार के करीब पहुंचे, कांगड़ा में टूट रहे रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दूसरे द‍िन एचआरटीसी की तीन सौ के करीब बसें ही दौड़ेंगी, सवारियां न होने पर फैसला