Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Covid Cases Update: प्रदेश में एक्टिव केस 30 हजार के करीब पहुंचे, कांगड़ा में टूट रहे रिकॉर्ड

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 08 May 2021 07:26 AM (IST)

    Himachal Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस 30 हजार के करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में 29513 सक्रिय मामले हैं जबक‍ि 1779 मरीजों की मौत हुई है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।

    धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस 30  हजार के करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में 29513 सक्रिय मामले हैं, जबक‍ि 1779 मरीजों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से रिकॉर्ड 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4241 नए मामले आए। चिंता की बात यह है कि कोरोना का शिकार हुए 52 मरीजों को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। 2363 लोग कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 21 मौतें कांगड़ा में हुई। सिरमौर में नौ, मंडी में सात, सोलन में छह, शिमला में चार, बिलासपुर व ऊना में तीन-तीन और हमीरपुर में दो लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,22,906 हो गई है, जबकि 91,573 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैैं।

    जिला कांगड़ा की ढगवार पंचायत के 38 साल के उपप्रधान की कोरोना से मौत हो गई। जिला मंडी के करसोग उपमंडल की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षुओं समेत जिले में संक्रमण के 569 केस सामने आए।

    कांगड़ा में रिकॉर्ड केस

    जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया। जिले में 1605 नए केस सामने आए। मंडी में 569, सिरमौर में 482, बिलासपुर में 317, हमीरपुर में 300, शिमला में 281, चंबा में 267, सोलन में 230, ऊना में 119, कुल्लू में 42, लाहुल स्पीति में 16 व किन्नौर में 13 नए मामले आए हैं।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में अमिताभ और ट्रंप के नाम का पास जारी होने के बाद बदला सॉफ्टवेयर, अब आसान नहीं एंट्री

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: आज छह जिलों में बारिश व आंधी का अलर्ट, तापमान में 10 ड‍िग्री तक गिरावट

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दूसरे द‍िन एचआरटीसी की तीन सौ के करीब बसें ही दौड़ेंगी, सवारियां न होने पर फैसला