Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Vaccination Centres: जिला कांगड़ा में आज इन 64 केंद्रों में चलेगा कोविड टीकाकरण अभियान

    Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में आज विभिन्न अलग-अलग 64 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण होगा। कांगड़ा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अब कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    जिला कांगड़ा में आज विभिन्न अलग-अलग 64 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण होगा।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में आज विभिन्न अलग-अलग 64 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण होगा। कांगड़ा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अब कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। पहले यह प्रतिदिन का प्रतिशत काफी अधिक था, लेकिन अब यह कम हुआ है। इस लिए सभी कोविड-19 नियमों की पालना करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: वीरभद्र धड़े की सक्रियता से हिमाचल कांग्रेस में गरमाई सियासत, चुनाव से पहले नेतृत्व की जंग तेज, पढ़ें घमासान

    उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, गरली, फतेहपुर, रैहन, नूरपुर, इंदौरा, चढ़ियार, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, थुरल व जयसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, सुलह, धीरा, गंगथ, रे व नगरोटा सूरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनहेत, जसूर, पंचरुखी, मनियाड़ा, घलौर, मोलग, चामुंडा, चड़ी, रोपड़ी व दाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र कूहना, ठेहड़, कलेठ, घाड़, टांडा, डाहकुलाड़ा, मलाड़ी, सिल्ह, डोल, धलूं, तंगरोटी, कलेड, भदरेहड़, सूरत, खड़ी बल्ही करेरी, अप्पर लंबागांव, हारसी, थाना बड़ग्रां, नंदरूल व झीरबल्ला, एमसीएच गोपालपुर, बनूरी, तियारा, एमएच योल व पालमपुर, लाइब्रेरी टांडा, टंडन क्लब कांगड़ा व सामुदायिक भवन धर्मशाला में आज टीकाकरण होगा।

    यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा यह लाल रंग का फल, डिमांड बढ़ी तो किसान भी मालामाल, जानिए फायदे

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना, जान‍िए कब तक बरसेंगे मेघ

     

    उन्होंने बताया कि सरकार ने दुकानें खोलने में कुछ रियायत कोविड-19 कर्फ्यू में दी है। अब दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर दो बजे तक खुल रही हैं। ऐसे में सभी से आग्रह है कि इस रियायत का दुरुपयोग न करें। कोविड-19 नियमों की पालना करते रहें। मास्क पहनें, दो गज दूरी रखें और बार बार हाथ धोते रहें। इसके अलावा उन स्थानों से दूर रहें जहां पर भीड़ भाड़ अधिक हो। प्रयास करें कि भीड़ से दूर रहें। कोविड-19 नियमों की पालना करके ही इस महामारी को मात दे सकते हैं।