वीरभद्र धड़े की सक्रियता से हिमाचल कांग्रेस में गरमाई सियासत, चुनाव से पहले नेतृत्व की जंग तेज, पढ़ें घमासान
Himachal Politics Heats Up हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए अभी डेढ़ साल का वक्त है। गुटों में बंटी कांग्रेस में अभी से नेतृत्व की जंग शुरू हो गई है। शिमला में पार्टी कार्यालय में होर्डिंग फाड़ने से शुरू हुए विवाद के बाद वीरभद्र धड़ा एकदम सक्रिय हो गया है।
शिमला, अनिल ठाकुर। Himachal Politics Heats Up, हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए अभी डेढ़ साल का वक्त है। गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी में अभी से नेतृत्व की जंग शुरू हो गई है। शिमला में पार्टी कार्यालय में होर्डिंग फाड़ने से शुरू हुए विवाद के बाद वीरभद्र सिंह धड़ा एकदम सक्रिय हो गया है। बीते रोज ऊना में मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और आशा कुमारी की बैठक के बाद पार्टी में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को लेकर खासी चर्चाएं हैं। मौजूदा घटनाक्रम को कांग्रेस में आगामी चुनाव के मद्देनजर नेतृत्व की जंग से जोड़ा जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली को कोरोना रिलीफ कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।
राहत अभियान के चलते बाली अपने समर्थकों के साथ पिछले कई दिनों से फील्ड में डटे हुए हैं। पार्टी कार्यालय शिमला में होर्डिंग फाड़ने को लेकर उपजे विवाद के बीच उन्होंने दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद कांग्रेस में राजनीति खूब गर्माई हुई है।
पार्टी सूत्रों की माने तो बाली की सक्रियता के बाद ही वीरभद्र सिंह धड़ा ज्यादा एक्टिव होता दिख रहा है। सूत्रों की माने तो 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर शिमला में उनके समर्थक इक्ट्ठा होकर एकजुटता का परिचय देंगे। वीरभद्र सिंह के समर्थकों का कहना है कि यदि आपसी मतभेद को नहीं भुलाया गया तो सत्ता में आना संभव नहीं है। इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा।
पार्टी हाईकमान भी ले रहा फीडबैक
हिमाचल में फतेहपुर विधानसभा और मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के सक्रिय होने से नेतृत्व की अटकलों की चर्चा और तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने पालमपुर और सोलन नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा जिला परिषद और नगर परिषद चुनावों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कांग्रेस में अंदरखाते चल रही राजनीतिक गतिविधियों का पार्टी हाईकमान भी पूरा फीडबैक ले रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।