Video: लाहुल में बादल फटने से दस लोग बहे, चार पार्वती नदी की चपेट में आए, गुम्‍मा में पुल और गाड़‍ियां बही

Lahaul Cloud Burst हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने कहर मचा दिया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की लाहुल घाटी में बादल फटने से नालों में आई बाढ़ में दस लोग बह गए। इनकी तलाश में हिमाचल पुलिस और आइटीबीपी जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।