Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय करोल पहुंचे हिमाचल में अपने पैतृक गांव, घर की दहलीज को नमन किया

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 11:07 AM (IST)

    Sanjay Karol Ancestral Village बिहार पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल रविवार देर शाम अपने पैतृक गांव धरोहर गांव गरली पहुंचे। यहां पर उनके पूर्वजों का मकान काफी वर्षों से बंद पड़ा है उसकी दहलीज पर जाकर मुख्‍य न्यायाधीश संजय करोल ने करीब पांच मिनट तक नतमस्तक हुए।

    Hero Image
    बिहार पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल अपने पैतृक गांव धरोहर गांव गरली पहुंचे।

    डाडासीबा, संवाद सूत्र। Sanjay Karol Ancestral Village, बिहार पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल रविवार देर शाम अपने पैतृक गांव धरोहर गांव गरली पहुंचे। यहां पर उनके पूर्वजों का मकान काफी वर्षों से बंद पड़ा है, उसकी दहलीज पर जाकर मुख्‍य न्यायाधीश संजय करोल ने करीब पांच मिनट तक नतमस्तक होकर घुटनों के बल पर माथा टेका। इस दौरान  मुख्‍य न्यायाधीश संजय करोल ने गरली के लोगों से भी आम ग्रामीण की तरह मुलाकात की। उन्‍होंने आम आमदी की तरह लोगों का हाल चाल जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय करोल की सादगी व मिलनसारी देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं इससे पहले मुख्‍य न्यायाधीश संजय करोल ने मां चामुंडा, कांगड़ा, बगुलामुखी माता मंदिर में पूजा हवन करवाया। इसके बाद वह अपनी कुलदेवी गुम्मर ज्वालामुखी कालीनाथ कालेश्वर महादेव में पूजा की और उसके बाद जठेरी माता नारी बंडरा रक्कड़ पहुंचे।

    बताते चलें कि संजय करोल शिमला में बतौर चीफ जस्टिस अपनी सेवाएं देने के बाद उन्‍होंने त्रिपुरा में भी बतौर चीफ जस्टिस सेवाएं दीं। इन दिनों संजय करोल पटना हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस सेवाएं दे रहे हैं। उनका अकसर अपने पैतृक गांव गरली आना रहता है। वह जब भी यहां आते हैं तो गांव के लोगों से जरूर मुलाकात करते हैं। गांव के लोग भी उनकी सादगी के काफी कायल हैं।

    यह भी पढ़ें: 900 रुपये में लाहुल के पर्यटन स्‍थलों की सैर करवाएगा पर्यटन निगम, मनाली से शुरू होगी लग्‍जरी बस सेवा

    यह भी पढ़ें: मंडी का चुनावी रण: देशभक्त व देशद्रोही में बदला प्रचार, कन्हैया के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल